साइबर सेल रायबरेली द्वारा ऑनलाइन ठगी के 25,000/- रुपये खाते में वापस कराये गये

साइबर सेल टीम रायबरेली द्वारा आवेदक आशीष कुमार पुत्र राजकुमार मौर्य निवासी थुलवासा थाना महराजगंज रायबरेली के प्रार्थना पत्र पर प्रभावी कार्यवाही करते हुये ऑनलाइन ठगी के 25,000/- रुपये खाते में वापस कराये गये । आवेदक द्वारा रायबरेली पुलिस का आभार व्यक्त किया गया ।
पुलिस टीम का विवरण-

  1. आरक्षी कुलवीर सिंह साइबर सेल, रायबरेली ।
  2. महिला आरक्षी पूजा यादव साइबर सेल, रायबरेली ।
  3. महिला आरक्षी रश्मि सिंह साइबर सेल, रायबरेली ।
  4. आरक्षी अभिषेक कुमार साइबर सेल, रायबरेली ।
    “रायबरेली पुलिस द्वारा आम जनमानस से अपील की जाती है कि अपने खाते से सम्बंधित ओ.टी.पी./पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें,यह धोखाधड़ी आदि का जरिया हो सकता है । स्वयं जागरुक बनें तथा अपने आस-पास के अधिक से अधिक लोगों से यह जानकारी साझा करें जिससे किसी के साथ धोखाधडी न हो सके, ऑनलाइन धोखाधडी होने पर 1930 पर कॉल करें । साइबर सेल रायबरेली द्वारा तत्काल आपकी मदद की जायेगी ।