गजरौला में क्यूआर कोड बनाने के बहाने दो युवकों ने चार हजार रुपये दुकानदार के मोबाइल से अपने खाते में डलवा लिए और भाग गए। घटना की शिकायत पुलिस से की गई है। पुलिस आरोपी युवकों से पूछताछ कर रही है।
कस्बा निवासी मोहम्मद यामीन ने जरा चौकी के निकट मेन मार्केट में साइकिल की दुकान खोली है। रविवार की दोपहर करीब दो बजे पूरनपुर क्षेत्र से मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आए और उन्होंने अपने आप को गूगल पे और फोन पे कंपनी से का कर्मचारी बताया। क्यूआर कोड बनाने के लिए यामीन का मोबाइल ले लिया। मोबाइल पर कोड बनाने के बाद 24 रुपये ट्रांसफर किए। इसके बाद वह पैसे ऑनलाइन ही वापस कर दिए। फिर उन्होंने यामीन से यूपीआई कोड मांगा और दो बार में दो-दो हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए और मोबाइल यामीन को पकड़ाने के बाद मोटरसाइकिल से पूरनपुर की तरफ भाग निकले।
दुकान मालिक ने सकरिया तक पीछा किया, लेकिन उनका पता नहीं लग सका। इसके बाद मोबाइल नंबर के माध्यम से जरा पुलिस चौकी को सूचना दी गई। सूचना के बाद पुलिस ने दोनों युवकों को थाने बुलाया। उसके साथ एक महिला भी थाने आई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है।