बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मुमताज के जन्मदिन पर जाने उनकी जिंदगी से जुडी कुछ बातें

31 जुलाई 1947 को मुंबई में जन्मीं मुमताज(Mumtaz) अपना 75वां जन्मदिन मना रही हैं। अभिनेत्री मुमताज का करियर उनके वक्त की बाकी अभिनेत्रियों से काफी अलग रहा था। कभी एक्टर्स ने उनके साथ काम करने से इनकार किया तो कभी खुद मुमताज ने चुनिंदा अभिनेताओं के साथ स्क्रीन शेयर करना ठीक नहीं समझा। मुमताज के बारे में कहा जाता है कि उनके साथ ही एक्ट्रेसेस उनसे बात नहीं करती थीं, वहीं एक वक्त ऐसा भी था जब मुमताज पर बैन लग गया था। मुमताज के जन्मदिन (Mumtaz Birthday) पर जानें एक्ट्रेस से जुड़े किस्से…

मुमताज ने अपने करियर में कई अभिनेताओं के साथ काम किया। मुमताज ने अमिताभ के शुरुआती वक्त में उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था, क्योंकि उस वक्त वो एक सक्सेसफुल एक्टर नहीं थे। वैसे बता दें कि 1973 में अमिताभ ने पहली बार फिलल्म बंधते हाथ में डबल रोल निभाया था, जिस में उनके साथ मुमताज नजर आईं थीं।बॉलीवुड में कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिन्होंने अपने करियर की बुलंदी पर सिनेमाई दुनिया को अलविदा कह दिया और उन्हीं में एक नाम मुमताज का भी रहा है। मुमताज ने 1974 में मयूर मधवानी से शादी की थी और अपने बचे हुए प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद सिनेमा को अलविदा कह दिया था। उस वक्त मुमताज एक बड़ा नाम हुआ करती थीं और करीब- करीब हर अभिनेता- निर्देशक उनके साथ काम करना चाहता था। याद दिला दें कि 1990 में मुमताज ने आंधियां से कमबैक किया था, लेकिन फिल्म फ्लॉप हुई तो मुमताज ने बाकी प्रोजेक्ट्स को इनकार कर दिया।
दिनेश कार्तिक इन दो दिग्गजों की वजह से कर पा रहे हैं मैच फिनिश, आप भी जानिएमुमताज अपने वक्त की बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार थीं और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस वक्त वो 2.5 लाख रुपये फीस लेती थीं। मिड डे संग एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मेरे किरदार काफी छोटा हुआ करते थे, कुछ रोमांटिक सीन्स या फिर गाने। लेकिन मुझे याद है कि मुझे उसके लिए भी 2.5 लाख रुपये मिलते थे, जो उस वक्त बड़ी कीमत होती थी।’ मुमताज ने अपने करियर में कई अभिनेताओं संग काम किया लेकिन राजेश खन्ना संग उनकी जोड़ी हिट थी। राजेश और मुमताज ने 8 फिल्मों में काम किया था और सभी हिट रही थीं। मुमताज और राजेश खन्ना का गाना ‘जय जय शिवशंकर’ तो आज भी लोगों की जुबां पर है।मुमताज के बारे में कुछ ऐसे भी किस्से हैं, जहां बताया जाता है कि उनके साथ ही एक्ट्रेसेस मुमताज से बात तक नहीं करती हैं। कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कई एक्ट्रेसेस मुमताज से बात नहीं करती थीं, बल्कि शूटिंग के वक्त भी कुर्सी लेकर दूर बैठा करती थीं। हालांकि मुमताज ने कहा था कि इसकी वजह उन्हें खुद भी नहीं पता था। वहीं मुमताज ने ये भी कहा था कि 70 और 80 दशक की टॉप एक्ट्रेस वहीदा रहमान संग उनकी खूब बनती थी और दोनों अच्छी दोस्त थीं।अपनी खूबसूरती और एक्टिंग की चमक से दिल जीतने वालीं मुमताज को एक वक्त पर बैन कर दिया गया था। जनसत्ता ने अपनी एक रिपोर्ट में आस्क इंडिया संग जूनियर महमूद की बातचीत के हवाले से बताया कि उस वक्त किसी भी एक्टर को एक साल में सिर्फ 6 फिल्में करने की इजाजत होती थी। ऐसे में जब मुमताज ने देव आनंद के साथ अपनी सातवीं फिल्म ‘हरे रामा हरे कृष्णा’ साइन की तो उन्हें बैन कर दिया गया और शूटिंग के लिए नेपाल न जाने दिए जाने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन देव आनंद ने मुमताज को नेपाल बुलवा ही लिया था।कहा जाता है कि मुमताज और शम्मी कपूर एक दूसरे को बहुत प्यार करते थे। वहीं मुमताज से शम्मी कपूर शादी भी करना चाहते थे और प्रपोजल भी हो गया था, लेकिन अभिनेता एक ऐसी शर्त रख दी थी, जिसकी वजह से मुमताज ने शादी से इनकार कर दिया। दरअसल उस वक्त तक कपूर परिवार की महिलाएं काम नहीं करती थी, ऐसें में शम्मी ने मुमताज से कहा था कि शादी के बाद करियर को अलविदा कहना होगा, लेकिन मुमताज ने इसके लिए मना कर दिया था।