प्रयागराज महाकुंभ 2025 के 44 दिन राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा लगाई गई नमामि गंगे प्रदर्शनी में जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना था। नगर निगम की टीम और स्पीयर हेड लीडर कुलदीप व टीम, गंगा पहरी आदि ने प्रतिभाग किया l नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को गंगा की स्वच्छता के लिए जागरूक किया और नदी में कूड़ा-करकट फेंकने के खिलाफ आवाहन किया। कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अंत में सभी को नमामि गंगे के कपड़े के बैग और चाचा चौधरी के कॉमिक्स वितरित किए गए। कार्यक्रम में जिला गंगा समिति और नगर निगम ने मिलकर जन जागरूकता संगोष्ठी और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें नोडल अधिकारी अथर्व राज पांडे, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, और आईईसी हेड कृष्णा कुमार , सामुदायिक अधिकारी के पी उपाध्याय उपस्थित रहे ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment