कंगना रनौत अपने ट्वीट से लगातार चर्चा में रहती हैं। हालांकि वो कई बार ट्विटर की नीतियों पर सवाल उठाती रहती हैं। अब कंगना ने पहली बार इंस्टाग्राम पर शेयर हो रहे कॉन्टेंट पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल विपक्ष अपने लिए कर रहा है।
इंस्टाग्राम पर साधा निशाना
कंगना ने अपने पहले ट्वीट में लिखा- ‘इंस्टाग्राम बेवकूफ लोगों से भरा हो सकता है। यहां कम आईक्यू असहनीय है। केवल अच्छी बात ये है कि छोटे व्यवसाय को मौका मिलता है लेकिन अब विपक्ष इनका इस्तेमाल अपने लिए कर रहा है। यह मूर्खों से भरा हुआ है जो पश्चिम की फूहड़ता को प्रमोट कर रहे हैं और बीजेपी के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं।‘
अगले ट्वीट में कंगना ने इंस्टाग्राम रील्स पर लिखा है। वह कहती हैं कि ‘यह मध्यमवर्ग का टिकटॉक है। इन मूर्खों को पूंजीपतियों, कम्युनिस्टों और जिहादियों ने हाइजैक कर लिया है। बीजेपी के लिए 2024 चुनावों में यह बड़ा खतरा बन सकता है। अगर ये जोकर फैशन के नाम पर शर्ट के नीचे साइकिलिंग शॉर्ट पहन सकते हैं तो उन्हें कोई भी आराम से बहला सकता है।‘
जब ट्विटर पर भड़की थीं
इससे पहले कंगना ने ट्विटर के सीईओ जैक डोर्जी को टैग करते हुए लिखा था कि ‘आप इस्लामी मुल्क और चीनी प्रोपेगैंडा के आगे बिक चुके हैं। आप सिर्फ अपने फायदे के लिए स्टैंड लेते हैं। दूसरों के विचारों के प्रति आप बेशर्मी से असहिष्णुता दिखाते हैं। ट्विटर इस समय अपने ही लालच का गुलाम बन गया है। बड़े-बड़े दावों की जरूरत नहं हैं। यह काफी शर्मनाक लगता है।‘
आने वाली फिल्में
कंगना जल्द ही जयललिता की बायोपिक थलाइवी में नजर आएंगी। इसके अलावा उन्होंने उनके पास निर्देशक रजनीश घई की धाकड़ है। फिल्म के टीजर में वो एक्शन मोड में दिखी थीं। कंगना के पास एक अन्य फिल्म तेजस है जिसमें वो एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाएंगी