नई दिल्ली: अपने 64वें जन्मदिन पर बुधवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बधाई देने के लिए पार्टी के लोगों और जन प्रतिनिधियों शुक्रिया। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएसपी गरीब, पिछड़ों की मदद करती है। हम माननीय कांशीराम के बताए रास्ते पर चल रहे हैं। मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए माया ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मंदी की दौर से गुजर रही है। 130 करोड़ लोगों के सामने दिन-प्रतिदिन तकलीफें हैं। केंद्र सरकार की नीतियां गलत और संकीर्ण है। केंद्र सरकार सत्ता का दूरूपयोग कर रही है। केंद्र की बीजेपी सरकार ने देश को परेशान किया है। सरकार की गलत नीतियों की वजह से बेरोजगारी है। देश में हर तरफ गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी और नफरत है। हिंसा और अराजकता का महौल है। बीजेपी निजी स्वार्थों के लिए सत्ता का दूरूपयोग कर रही है। देश में शांति और कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। बीजेपी की आर्थिक नीतियां फेल हो चुकी है।