उम्र के हर पड़ाव में अच्छी सेहत के लिए डाइट प्लान बदलना जरूरी हो जाता है। बचपन में जहां आयरन,कैल्शिम,प्रोटीन के साथ बच्चों को हैवी डाइट खिलाई जाती है।
30 प्लस होने के साथ शारीरिक जरूरतें बदल जाती हैं और इस समय सेहत को बैलेंस रखने के लिए ओमेगा-3 फैटी एसिड बहुत जरूरी हो जाता है। इसमें मौजूद एसेंशियल पॉलीएअनसेचुरेटेड फैटी एसिड दिमाग और शरीर के लिए महत्वपूर्ण है।
1. ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर आहार का सेवन करने से जोड़ो के दर्द और पीठ दर्द दोनों में बहुत आराम मिलता है।
2. दिल के रोगों में छुटकारा पाने के लिए ओमेगा 3 फैटी खाना बैस्ट है। नर्वस सिस्टम, मानसिक और शारीरिक विकास के लिए ओमेगा 3 फैटी एसिड खाने से फायदा मिलता है।
3. 30 की उम्र के बाद आंखों की रोशनी भी कमजोर होने लगती है। इसमें सुधार लाने के लिए ओमेगा 3 से भरपूर आहार को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।