सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और सुभासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है. राजभर ने मौर्य पर पलटवार करते हुए कहा कि जो जीता वो ही सिकंदर होता है. जब मैंने सपा के साथ गठबंधन किया तो मैं चुनाव जीता और सपा को भी जिताया, सब जानते हैं कि सपा हमारे वोट से जीती. लेकिन मौर्य सपा में बड़े घमंड के साथ गए थे कि हम जिधर जाते हैं उधर सरकार बनाते हैं. यही अहंकार था उनका लेकिन वो चुनाव भी हार गए और मुकदमा भी लिख गया. फिर आज किस मुंह से चिल्ला रहे हैं कि हम अखिलेश यादव को प्रधानमंत्री बनाएंगे.
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी बेटी बीजेपी के सहयोग से सांसद हैं. वो मंत्री थे, क्या तब महिलाओं की आवाज उठाई. 5 साल तक जुबान नहीं खुली, तब मलाई काट रहे थे. मंत्री बनके, तब तो राम-राम जपना पराया माल अपना कर रहे थे. जब हम सपा के साथ नहीं थे तो सपा के पास 47 सीटें थीं और जब हम साथ खड़े हुए तो आजमगढ़, बलिया, मऊ, गाजीपुर में बीजेपी का खाता नहीं खुला. वोट का इजाफा हुआ. सपा मुखिया के सामने आरएलडी विधायकों ने कहा कि राजभर की वजह से हम भी जीत गए.
राजभर ने मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि जब वो सत्ता में रहते हैं तब उन्हें कुछ नहीं दिखाई देता. चार बार बहुजन समाज पार्टी की सत्ता में थे, तब कुछ नहीं दिखा, 5 साल बीजेपी के साथ मंत्री थे तब कुछ नहीं दिखा. जब सत्ता से बाहर होते हैं तो सत्ता के लिए तड़पते हैं जैसे मछली को पानी से निकाल दीजिए तो वो बहुत छटपटाती है. वैसे ही अब ये सत्ता पाने के लिए छटपटा रहे हैं.