ओलम्पिक गेम्स: पहला गोल्ड जीतते ही कोच को पड़ा दिल का दौरा

उज्बेकिस्तान के बॉक्सिंग कोच तुलकिन किलिचेव के लिए गोल्ड मेडल का जश्न मनाना जानलेवा साबित हुआ है. उज्बेक कोच तुलकिन किलिचेव पेरिस ओलंपिक में अपनी टीम के पहले गोल्ड मेडल जीतने का जश्न मना ही रहे थे कि उन्हें दिल का दौरा पड़ गया. ब्रिटेन के ट्रेनिंग स्टाफ के दो सदस्यों ने किलिचेव को किसी तरह बचाया. तुलकिन किलिचेव अब अस्पताल में भर्ती हैं. उज्बेकिस्तान ने पेरिस ओलंपिक में बॉक्सिंग में 5 गोल्ड मेडल जीते हैं. यह 20 साल में किसी भी ओलंपिक टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उज्बेकिस्तान के बॉक्सरों ने 4 गोल्ड मेडल तुलकिन किलिचेव को दिल का दौरा पड़ने के बाद जीते. क्यूबा ने 2004 एथेंस ओलंपिक में बॉक्सिंग के 5 गोल्ड जीते थे. उज्बेकिस्तान ने उसके ओलंपिक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.