वनडे वर्ल्ड कप 2023 अपने आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है। लीग स्टेज के 3 ही मैच बाकी हैं, जिनमें से 2 मैच आज खेले जाएंगे। 12 नवंबर को भारत और नीदरलैंड के बीच लीग स्टेज का आखिरी मैच होगा।
अब तक हुए टूर्नामेंट के 42 मैचों में श्रीलंका के एंजलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले पहले इंटरनेशनल प्लेयर बने। चोट से तड़पते ग्लेन मैक्सवेल डबल सेंचुरी लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई और नीदरलैंड के प्लेयर्स फील्डिंग के दौरान चिट पर स्ट्रैटजी पढ़ते नजर आए। टूर्नामेंट के ऐसे ही टॉप-8 मोमेंट्स को फिर से रिविजिट करते हैं।
6 नवंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बेंगलुरु में मैच खेला गया। श्रीलंकाई पारी के 25वें ओवर में सदीरा समरविक्रमा का विकेट गिरने के बाद एंजेलो मैथ्यूज ग्राउंड पर आए। वे बैटिंग के लिए तैयार हो रहे थे, तभी उनके हेलमेट का स्ट्रैप टूट गया। ऐसे में उन्होंने दूसरा हेलमेट मंगाया। जब तक ड्रेसिंग रूम से हेलमेट आता और मैथ्यूज खेलने उतरते, 2 मिनट का समय निकल गया था।
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने अंपायर से मैथ्यूज को टाइम आउट देने की अपील की। अंपायर ने शाकिब से पूछा भी कि वे ऐसा मजाक में कह रहे हैं या वाकई अपील कर रहे हैं। शाकिब अपील पर कायम रहे और मैथ्यूज को आउट करार दे दिया गया।
मैथ्यूज इस तरह इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम आउट के रूप में आउट होने वाले पहले बैटर बने। क्रिकेट में एक बैटर के आउट होने के बाद दूसरे बैटर के पहली बॉल खेलने के बीच 2 मिनट का समय ही दिया जाता है। अगर नया बैटर 2 मिनट के अंदर बैटिंग के लिए तैयार नहीं हुआ तो उसे फील्डिंग टीम के कप्तान की अपील पर आउट दिया जा सकता है।
8 नवंबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड के बीच पुणे में मैच खेला गया। पहली पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट रिवर्स स्कूप खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। 21वें ओवर में लॉगन वान बीक बॉलिंग करने आए। उन्होंने अपने 5वें ओवर की दूसरी बॉल गुड लेंथ पर मिडिल स्टंप की ओर फेंकी। रूट रिवर्स स्कूप करने गए लेकिन बॉल उनके बैट और पैड्स को मिस करते हुए स्टंप्स से टकरा गई।
7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मुंबई में मैच खेला गया। 292 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए। नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल ने नंबर-9 पर उतरे पैट कमिंस के साथ पारी आगे बढ़ाई।
मैक्सवेल के 2 कैच छूटे, उन्होंने बैटिंग जारी रखी और बैटिंग के दौरान ही उन्हें पीठ में दर्द की शिकायत के साथ हुई। उन्होंने हैमस्ट्रिंग की गंभीर चोट भी झेली, करीब 2:30 घंटे तक बैटिंग करते हुए वह कई बार जमीन पर ही गिर गए। इसके बावजूद उन्होंने बैटिंग जारी रखी और 201 रन की नॉटआउट पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। उन्होंने कमिंस के साथ 202 रन की पार्टनरशिप भी की।
22 अक्टूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मैच खेला गया। 274 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 71 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। यहां बैटिंग करने आए विराट कोहली ने एक एंड संभालकर टारगेट चेज करना शुरू किया। उनके सामने 191 रन के स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। कोहली ने छठे विकेट के लिए रवींद्र जडेजा के साथ फिफ्टी पार्टनरशिप की और टीम के साथ जीत के करीब ले आए।
48वें ओवर में टीम इंडिया को जीत के लिए 7 रन चाहिए थे, यहां विराट कोहली को भी सेंचुरी के लिए 7 ही रन की जरूरत थी। कोहली ने मैट हेनरी के ओवर की पहली ही गेंद पर 2 रन ले लिए। अगली गेंद डॉट रही और तीसरी गेंद पर कोहली ने शॉर्ट बॉल को पुल किया लेकिन सिंगल लेने से मना कर दिया। चौथी बॉल हेनरी ने गुड लेंथ पर स्लोअर फेंकी, कोहली ने मिड-विकेट पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन डीप मिड-विकेट पर कैच हो गए।
कोहली वर्ड कप में पहली बार नर्वस नाइटीज का शिकार हुए और 95 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि भारत ने 2 ही गेंद पर बाद जीत दर्ज कर ली।
क्वालिफायर के जरिए वर्ल्ड कप खेलने आई नीदरलैंड टीम ने वर्ल्ड कप में 2 मैच जीते, उन्होंने साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराया। डच टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी है और ज्यादातर मैचों में टीम के खिलाड़ी फील्डिंग के दौरान मैदान में चिट लेकर गेम प्लान पढ़ते नजर आए।
14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में मैच खेला गया। पहली पारी में 13वें ओवर की दूसरी बॉल हार्दिक पंड्या ने शॉर्ट पिच फेंकी, इस पर इमाम-उल-हक ने चौका लगा दिया। अगली बॉल से पहले हार्दिक ने गेंद हाथ में ली और मंत्र पढ़ने की तरह गेंद को कुछ बोलते नजर आए। तीसरी बॉल उन्होंने ऑफ स्टंप के बाहर फुलर लेंथ फेंकी और इमाम कॉट बिहाइंड हो गए। विकेट लेने के बाद हार्दिक ने इमाम को सेंड ऑफ देते हुए पवेलियन जाने का इशारा किया।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को चेन्नई में मैच खेला गया। अफगानिस्तान ने वनडे इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को हराया और 8 विकेट से जीत दर्ज की। मैच खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने दर्शकों को धन्यवाद देते हुए मैदान का चक्कर लगाया।
मैदान का चक्कर लगाने के दौरान भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (अब कॉमेंटेटर) के साथ राशिद ने डांस भी किया। दोनों स्टेडियम में बज रहे गाने पर भांगड़ा करते नजर आए। डांस के बारे में पूछे जाने पर राशिद ने कहा कि उन दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भी डांस किया था, जो तब अफगानिस्तान में बहुत फेमस भी हुआ। वो डांस लोगों को इतना पसंद आया कि उन्हें पाकिस्तान पर जीत के बाद भी इसे दोहराना पड़ा।
भारत और इंग्लैंड के बीच 29 अक्टूबर को लखनऊ में मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत के विराट कोहली, इंग्लैंड के जो रूट और बेन स्टोक्स जीरो पर आउट हुए। तीनों प्लेयर्स वर्ल्ड कप में पहली बार जीरो पर आउट हुए।
पहली पारी में कोहली 8 गेंदें खेलने के बाद डेविड विली की बॉल पर कैच आउट हुए। दूसरी पारी में जो रूट को पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने LBW कर दिया। उनके बाद स्टोक्स 10 गेंद खेलने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर बोल्ड हो गए
वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच पुणे के MCA स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से होगा। टॉस सुबह 10:00 बजे होगा। आज दोनों टीमें 4 साल बाद एक-दूसरे के आमने -सामने होंगी। आखिरी बार दोनों 2019 वर्ल्ड कप में भिड़े थे