ओबैसी आज आजमगढ़ में शिरकत करेंगे।

हैदराबाद के सांसद व आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी 12 जनवरी को जिले में आएंगे। हालांकि जिले में उनकी कोई सभा नहीं होगी। बाबतपुर से वे जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ जाएंगे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता जगह-जगह उनका स्वागत करेंगे। संभावना है कि दोपहर में वह गुरैनीरसे की मस्जिद में नमाज भी पढ़ेंगे।
हैदराबाद के सांसद का बाबतपुर से आजमगढ़ जाने के लिए जौनपुर का रास्ता चुनना राजनीतिक मसले से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि एआईएमआईएम ने बिहार के बाद अब वर्ष 2022 में होने वाले यूपी के विधानसभा चुनाव की तैयारी कर चुकी है। खास बात यह कि इसी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी जिले में आ रहे हैं।वे जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर निगोह स्थित श्रीराम डिग्री कॉलेज में सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती समारोह में शामिल होंगे जबकि एआईएमआईएम के प्रमुख बाबतपुर से जौनपुर के रास्ते आजमगढ़ जाएंगे।
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष इमरान बंटी ने बताया कि ओवैसी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली से शिष्टाचार भेंट के लिए आजमगढ़ के माहुल स्थित उनके आवास जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता शहर में पहुंचने पर रास्ते में रोककर उनका स्वागत करेंगे। माना जा रहा कि वह जब दोपहर की नमाज गुरैनी मदरसे की मस्जिद में पढ़ सकते हैं। जाहिर है कि नमाज के वक्त लोगों की भीड़ को राजनीतिक लिहाज से भी साधना नहीं चूकेंगे।