अब होगा भयानक युद्ध: इस देश ने कर दी बड़ी गलती, मार गिराया रूस का हेलीकॉप्टर

अजरबैजान और आर्मीनिया के बीच अभी भी भयंकर युद्ध जारी है। नागोर्नो-काराबाख को लेकर दोनों देशों के बीच एक महीने से भी ज्यादा समय से युद्ध जारी है। दोनों पक्ष एक दूसरे को अब तक भारी नुकसान पहुंचाया है। युद्ध के लिए अजरबैजान को तुर्की और इजरायल हथियार दे रहे हैं। इन हथियारों से अजरबैजान ने अर्मीनिया को भारी नुकसान पहुंचाया है। इस बीच खबर है कि अजरबैजान ने आर्मीनिया की सीमा के पास रूस (Russia) का एक हैलीकॉप्टर मार गिराया है। इस हमले में दो क्रू मेंबर्स की मौत की बात कही जा रही है।

हालांकि इस हमले के बाद अजरबैजान ने घटना पर माफी मांगी है। अजरबैजान ने यह कदम रूस की कड़ी प्रतिक्रिया से डरते हुए उठाया है। ना केवल इस देश ने घटना पर माफी मांगी है, बल्कि मारे गए कर्मियों के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी बात कही है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, कल यानी सोमवार को अजरबैजान ने आर्मीनिया के यरस्ख गांव के इलाके में उसके एमआई-24 को मार गिराया था। हमले में हेलिकॉप्टर के दो क्रू मेंबर की मौत हो गई है। जबकि एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया जा रहा है कि रूस का यह हेलीकॉप्टर आर्मीनिया के क्षेत्र में स्थित रूस के 102वीं मिलिट्री बेस की सुरक्षा में लगा था। रूसी सेना के मुताबिक, जिस जगह पर हेलिकॉप्टर पर हमला हुआ, वह नागोर्नो-कारबाख में सक्रिय युद्धक्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है। वहीं इस घटना के बाद रूस की कड़ी प्रतिक्रिया से डरे अजरबैजान ने इस घटना पर माफी मांगी है।
अजरबैजान के विदेश मंत्रालय की ओर से इस घटना पर एक बयान जारी किया गया है। जारी बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसकी सेनाओं ने आर्मीनिया बॉर्डर के पास गलती से रूस के हेलीकॉप्टर को मार गिराया। इस घटना का उसे बहुत दुख है और उसने इस घटना के लिए मॉस्को से खेद प्रकट किया। साथ ही अजरबैजान ने इस घटना में मारे गए क्रू मेंबर के परिवारों को उचित मुआवजा देने की भी बात कही है।
बता दें कि नगोर्नो-काराबाख इलाके में आर्मीनिया और अजरबैजान के बीच 27 सितंबर से युद्ध जारी है। इस इलाके में अर्मीनियाई नागरिक बहुसंख्यक हैं, तो वहीं दुनिया इसे अजरबैजान का हिस्सा मानती है। सोवियत संघ के विघटन के बाद से ही अजरबैजान इस पर कब्जा करने की तैयारी कर रहा है, लेकिन अभी तक उसे कोई कामयाबी नहीं मिली है। अब दावा किया जा रहा है कि अजरबैजान की सेना ने नगोर्नो-काराबाख के बड़े हिस्से पर अपना कब्जा कर लिया है। अब तक इस युद्ध में सैनिकों समेत हजारों लोगों की मौत होने का दावा किया जा रहा है।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ