अब छात्र 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे शिया पीजी कॉलेज में

शिया पीजी कॉलेज ने स्नातक पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है। अब छात्र 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। पहले लास्ट डेट 30 जून थी।
LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शिया पीजी कॉलेज में स्नातक स्तर के कई पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ गई है। बीए, बीएससी बायो और गणित वर्ग और बीकॉम पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अब छात्र 16 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। कॉलेज द्वारा आवेदन शुल्क एक हजार रूपये तय किया गया है।
प्रवक्ता डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि बीएससी बायो वर्ग में 262, बीएससी गणित वर्ग में 288, बीए में 1046 और बीकॉम में 1020 सीटें हैं। इन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने की तारीख बढाई है। कॉलेज के किसी भी पाठ्यक्रम में आवेदन करने से पहले LURN (एलयूआरएन) पंजीकरण करना अनिवार्य है। छात्र एलयू की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एलयूआरएन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसका शुल्क 100 देय होगा।
बप्पा श्री नारायण वोकेशनल पीजी कॉलेज (KKV) में तीन जुलाई को एडमिशन की पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी। इसके बाद मेरिट के आधार पर आवेदन करने वाले छात्र आकर दाखिला ले सकेंगे। प्राचार्य प्रो. संजय मिश्रा ने बताया कि सभी पाठ्यक्रमों में सीटों के सापेक्ष अच्छी संख्या में आवेदन आ चुके हैं।
प्राचार्या प्रो. सारिका दुबे के अनुसार कॉलेज ने स्नातक की दूसरी मेरिट सूची जारी कर दी है। कॉलेज में बीए की 475 सीटें हैं। दूसरी मेरिट सूची के आधार पर 100 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे। प्रो. सारिका ने कहा कि दाखिले के लिए छात्राएं सुबह साढे नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक आ सकती हैं। प्राचार्या का कहना है कि पहले एडमिशन कराने वाली 200 छात्राओं को कौशल विकास के तहत मुफ्त कम्प्यूटर शिक्षा दी जाएगी।