कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. ऐसे में हर देशवासी का कर्तव्य बनता है कि इस मुश्किल घड़ी में हम एक दूसरे की मदद करें, कुछ ऐसा ही वादा भारतीय टीम के स्पिनर रविचन्द्रन अश्विन ने की है.
रविचन्द्रन अश्विन ने समस्त देशवासियों से अपील की है, कि वो सभी की हरसम्भव मदद करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें.
अश्विन ने कहा कि देश भर में इस महामारी की दूसरी लहर से लोगों के कष्टों को देखना काफी दुखदायी है. अश्विन ने ट्वीट किया, ‘मेरे देश में जो कुछ हो रहा है, उसे देखना हृदयविदारक है. मैं हेल्थकेयर विभाग में नहीं हूं, लेकिन प्रत्येक के लिये आभार. मैं प्रत्येक भारतीय से अपील करना चाहता हूं कि वे सतर्कता बरतें और सुरक्षित रहें.’
अश्विन ने कहा कि वायरस किसी को नहीं बख्शता. उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘मैं दोहराना चाहूंगा कि यह वायरस है जो किसी को नहीं बख्शता और मैं आप सभी के साथ इस लड़ाई में शामिल हूं. मुझे बताईयेगा कि अगर मैं किसी की मदद कर सकता हूं और मैं वादा करता हूं कि अपनी क्षमता के अंदर किसी की भी मदद करूंगा.’