अब न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी बना सकते हैं IPL से दूरी, कुछ टीमों की बढ़ गई मुश्किलें

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण बीसीसीआई (BCCI) को आईपीएल (IPL) का 14वां सीजन बीच में ही स्थगित हो गया. अब बीसीसीआई (BCCI) बाकी बचे 31 मैचों को सितंबर की विंडो में करवाने की योजना बना कर रहा है. हालांकि अभी तक इसे लेकर कुछ तय नहीं हुआ है. अगर बीसीसीआई पिछले साल की तरह सितंबर में आईपीएल को आयोजित करती है तो यह कई फ्रैंचाइजी के लिए मुश्किल बढ़ा सकता है. माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ी आईपीएल के फेज-2 में खेलते नजर नहीं आएंगे
सितंबर के महीने में ही आईपीएल के मैचों के लिए विंडो खाली है क्योंकि उसके बाद टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है. साथ ही सभी टीमों का अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर भी काफी बिज़ी होगा जिसके चलते आईपीएल के बचे हुए मैचों को कराना संभव नहीं होगा. हालांकि सितंबर का कैलेंडर न्यूजीलैंड खिलाड़ियों को आईपीएल से दूर रख सकता है.

सितंबर में न्यूजीलैंड को करना है पाकिस्तान का दौरा
सितंबर के महीने न्‍यूजीलैंड की टीम पाकिस्‍तान के खिलाफ यूएई में सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम के स्टार केन विलियमसन, मुंबई इंडियंस के स्‍टार गेंदबाज ट्रेंट बोल्‍ट सहित कई कीवी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. न्‍यूजीलैंड को सितंबर में पाकिस्‍तान के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. यह सीरीज आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम का हिस्‍सा है, जिसे रद्द या स्‍थगित नहीं किया जा सकता. ऐसे में इन खिलाड़ियों के लिए आईपीएल खेलना मुमकिन नहीं होगा. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के केन विलियमसन, मुंबई इंडियंस के एड्म मिल्‍ने और ट्रेंट बोल्‍ट, चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के मिचेल सैंटनर, कोलकाता नाइट राइडर्स के लॉकी फर्ग्‍युसन और टिम सीफर्ट, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फिन एलेन और काइल जैमीसन जैसे कीवी खिलाड़ी शामिल हैं.अभी तक न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की तरफ से इसपर कोई बयान सामने नहीं आया है लेकिन इतना तो साफ है कि अगर न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे को प्राथमिकता दी तो उनके आईपीएल में खेलने की संभावना ना के बराबर रहेगी. आईपीएल के बचे मैचों का आयोजन कहां होगा ये अभी तय नहीं है. यूएई के अलावा इंग्लैंड में भी आईपीएल के बाकी मैचों को आयोजित करने की बात कही जा रही हैं. इसके अलावा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया में भी आईपीएल के मैचों के आयोजित होने की खबरें सामने आ रही हैं.