नई दिल्ली। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए जल्द बड़ा ऐलान कर सकती है. सीएनबीसी आवाज ने सूत्रों के हवाले से खबर चलायी है कि एलपीजी सब्सिडी की तर्ज पर फर्टिलाइजर सेक्टर में भी सब्सिडी मॉडल लागू करने की प्रक्रिया तेज हो गई है.
रिपोर्ट के अनुसार, फर्टिलाइजर सेक्टर में भी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर मॉडल लागू करने का रास्ता साफ हो गया है. सरकार ने अगले चार महीने में फर्टिलाइजर सब्सिडी की रकम सीधे किसानों के खाते में पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है. दरअसल पीएम किसान योजना के साल भर पूरा होने पर तकनीकी दिक्कतें दूर हुई हैं इसीलिए सरकार इसे जल्द लागू करना चाहती है.