उत्तरप्रदेश में अब दूसरे राज्यों के उद्योगपति निवेश करने के लिए बेताब हैं. हरियाणा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री अब उत्तर प्रदेश में शिफ्ट होने जा रही है. यह टेक्सटाइल इंडस्ट्री उत्तर प्रदेश में 2000 करोड़ से ज्यादा का निवेश कर अपनी 50 से ज्यादा यूनिट स्थापित करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यूपी में निवेश की संभावनाओं और कारोबार की सहूलियतों को देखते हुए आने वाले दिनों में और भी कई उद्योग राज्य में अपने पैर पसारेंगे.
यूपी की बेहतर कानून व्यवस्था और उद्योगों के बेहतर माहौल ने उद्यमियों को लुभाना शुरू कर दिया है. अब यूपी में निवेश कर व्यापार करने के लिए दूसरे राज्यों के उद्योगपति भी पहल कर रहे हैं. हरियाणा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़े उद्योगपतियों ने पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और सीएम योगी ने इन उद्योगपतियों को यूपी में निवेश करने के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया था.
यूपी में योगी सरकार के अफसरों ने टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज से जुड़े हुए उद्योगपतियों के साथ में बैठक की. इस बैठक में उद्योगपतियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. इसके साथ ही जमीन से लेकर सभी संसाधन उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. इसके बाद उद्योगपतियों ने हरियाणा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री को यूपी में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है.
योगी सरकार की पहल पर हरियाणा की टेक्सटाइल इंडस्ट्री यूपी में करीब 2000 करोड़ का निवेश करेगी. टेक्सटाइल इंडस्ट्री यूपी में पहले चरण में 50 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना करने की तैयारी में है. योगी सरकार ने यूपी में उद्योगों की सुगमता (ईज आफ डूइंग बिजनेस) के लिए 25 सेक्टोरल पॉलिसी बनाई हैं. जिससे उद्योगपति सीधे आकर्षित हो रहे हैं. टेक्सटाइल इंडस्ट्री के उत्तर प्रदेश में स्थापित होने के बाद 25 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा. यह प्रदेश के विकास के लिए बड़ी उपलब्धि होगी.