अब मथुरा को डेवलप कर रहे हैं, आने वाला वक्त यूपी टूरिज्म का होगा: पर्यटन मंत्री

UP में टूरिज्म बढ़ रहा है। फिर चाहे लखनऊ में नौसेना पोत INS को लाने का फैसला हो या ब्रज में कार रैली। वाराणसी के क्रूज और धार्मिक शहरों में रोप-वे डेवलप करके पर्यटकों को सुविधा दी जा रही है। दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत में टूरिज्म मंत्री जयवीर सिंह ने कहा,”काशी विश्वनाथ धाम बनने के बाद वहां टूरिज्म 10 गुना, अयोध्या में 8 गुना तक बढ़ गया। अब हम मथुरा डेवलप कर रहे हैं। पूरे यूपी में 22 डेस्टिनेशन पर काम किया जा रहा है। आने वाला वक्त यूपी टूरिज्म का होगा।”