कृपाण रखने से फिल्म यारियां-2 के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, एक्टर को नोटिस, पढ़िए रिपोर्ट

बॉलीवुड फिल्म यारियां-2 के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर को पंजाब पुलिस ने नोटिस भेजा है। उन्हें मंगलवार को अमृतसर में पेश होने और अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। थाना ई-डिवीजन पुलिस ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की शिकायत पर एक्टर निजान जाफरी, डायरेक्टर विनय सप्रू और फिल्म प्रोड्यूसर भूषण कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर रखा है।
फिल्म के सॉन्ग और टीजर पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने ऑब्जेक्शन लगाया है। SGPC का कहना है कि एक्टर ने इस फिल्म में कृपाण को धारण किया है, जबकि उसके बाल कटे हुए हैं। अभिनेता ने बेहद आपत्तिजनक तरीके से सिख ककार (सिख आस्था का प्रतीक) कृपाण पहने देखा गया है, जो स्वीकार नहीं है।
SGPC इस सॉन्ग को यूट्यूब से हटाने के लिए कह चुका है। उनका कहना है कि टी-सीरीज को इसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाना चाहिए। यदि इस वीडियो सॉन्ग को उक्त आपत्तिजनक दृश्यों के साथ प्रकाशित करने के लिए किसी अन्य मंच का उपयोग किया जाता है तो उसे भी इसे हटा लेना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद फिल्म निर्माताओं की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई।
फिल्म के निर्देशकों ने दावा किया था कि कास्ट ने कृपाण नहीं बल्कि ‘खुकरी’(एक घुमावदार चाकू) पहना हुआ था और उनका किसी की भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या उसका अनादर करने का कोई इरादा नहीं है। इसके बाद एसजीपीसी ने कहा था कि वे इस बेतुकी सफाई से संतुष्ट नहीं हैं।