रविशंकर प्रसाद ही नहीं शशि थरूर भी हुए ट्वीटर वालों से परेशान

नए आईटी नियमों पर सरकार के साथ टकराव के बीच ट्विटर ने शुक्रवार को केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के अकाउंट को एक घंटे तक लॉक कर दिया। इस दौरान वह अपने अकाउंट को ऐक्सेस करने में नाकाम रहे। इसके बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी ट्वीट कर बताया कि ट्विटर ने उनके साथ भी ऐसा किया। ट्विटर ने यह कार्रवाई कथित तौर पर अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट ऐक्ट यानि DMCA के उल्लंघन को लेकर की थी। थरूर ने कहा कि इसे लेकर संसदीय समिति ट्विटर से जवाब मांगेगी।

ट्विटर की तरफ से अपने अकाउंट को कुछ देर के लिए लॉक करने से जुड़े रविशंकर प्रसाद के ट्वीट के बाद उन्हें टैग करते हुए शशि थरूर ने लिखा, ‘रवि जी, अभी-अभी यह मेरे साथ भी हुआ। साफ तौर पर DMCA अति सक्रिय हो रहा है।’ कांग्रेस सांसद ने बताया कि ट्विटर ने उनके एक ट्वीट को डिलीट कर दिया क्योंकि उसके वीडियो में BoneyM का कॉपीराइट वाला गाना ‘Rasputin’ था। थरूर ने लिखा कि एक प्रक्रिया के बाद अकाउंट अनलॉक हो पाया। थरूर ने बताया कि इसे लेकर आईटी से जुड़ी संसद की स्थायी समिति ट्विटर से जवाब मांगेगी। शशि थरूर ही इस संसदीय समिति के चेयरमैन हैं। उन्होंने कहा कि अकाउंट्स को कुछ देर के लिए लॉक किए जाने और भारत में काम करने के बावजूद बाहर के कानून को मानने को लेकर ट्विटर से जवाब मांगा जाएगा। सिलसिलेवार ट्वीट में थरूर ने DCMA को लेकर ट्विटर की कार्रवाई पर सवाल उठाया और कहा कि उसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत है।