कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप दुनिया की सबसे ऊंची जगह पर भी पहुंच गया है. नॉर्वे का एक पर्वतारोही माउंट एवरेस्ट पर कोरोना संक्रमित पाया गया है. न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, पर्वतारोही ने 22 अप्रैल को पुष्टि की है कि उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है.पर्वतारोही एर्लेंड नेस को एवरेस्ट बेस कैंप से नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेपाल ने इस साल ही माउंट एवरेस्ट को फिर से टूरिज्म के लिए खोला था. देश ने क्वॉरंटीन नियमों में ढील भी दी थी.
नेस ने AFP को एक फेसबुक मेसेज में बताया, “मैं अभी के लिए ठीक हूं. अस्पताल मेरी देखरेख कर रहा है.”
एक शेरपा भी संक्रमित
पर्वतारोही एर्लेंड नेस ने एवरेस्ट बेस कैंप पर काफी समय गुजारा था. नॉर्वे के ब्रॉडकास्टर NRK ने जानकारी दी कि उनकी टीम का एक शेरपा भी कोरोना संक्रमित पाया गया है. नेस को बेस कैंप से हेलिकॉप्टर की मदद से काठमांडू ले जाया गया.
नेस ने NRK से कहा, “मैं उम्मीद करता हूं कि पहाड़ों पर और कोई संक्रमित न हुआ हो. जब लोग 8000 मीटर से ऊपर होते हैं तो हेलिकॉप्टर से भी बचा कर लाना मुश्किल होता है.”काठमांडू के CIWEC अस्पताल ने AFP से पुष्टि की है कि एवरेस्ट से कुछ लोगों को भर्ती कराया गया है. लेकिन उन्होंने कोई संख्या नहीं बताई.
नेपाल टूरिज्म डिपार्टमेंट की प्रवक्ता मीरा आचार्य ने AFP से कहा, “हमें अभी तक पर्वतारोहियों के बीच कोरोना संक्रमण की खबर नहीं मिली है. एक व्यक्ति को 15 अप्रैल को लाया गया था लेकिन हमें जानकारी मिली कि उसे न्यूमोनिया है और आइसोलेशन में इलाज चल रहा है.”