पंजाब में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नामांकन का कार्य आज पूरा हो जाएगा। आज, मंगलवार को नामांकन करने का आखिरी दिन है। अभी तक पंजाब में 372 नॉमिनेशन दाखिल हो चुके हैं। बीते दिन सोमवार को पंजाब में एक साथ 209 नॉमिनेशन किए गए। वहीं आज स्टार सीट फरीदकोट से कर्मजीत अनमोल नामांकन करेंगे। उनके साथ उनके स्टार दोस्त बिन्नू ढिल्लों और गिप्पी गरेवाल भी पहुंच रहे हैं।
अनमोल के अलावा श्री आनंदपुर साहिब से सुभाष शर्मा का नामांकन भी आज है। वहीं, फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस के मौजूदा सांसद व उम्मीदवार डॉ. अमर सिंह कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के गेजा राम वाल्मीकि आज पर्चे भरेंगे। गेजा राम की तरफ से नामांकन से पहले जनसभा व रोड-शो भी किया जाएगा। जहां केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी, राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा, जगमोहन सिंह राजू और लोकसभा हलका इंचार्ज प्रदीप गर्ग भी मौजूद रहेंगे।बीते दिन सोमवार पंजाब में तकरीबन 209 नामांकन भरे गए। पूरी नामांकन प्रक्रिया में सोमवार सबसे अधिक नॉमिनेशन फाइल हुईं। इस दौरान बठिंडा से हरसिमरत कौर बादल, पटियाला से परनीत कौर, बठिंडा से ही परमपाल कौर ने नामांकन भरा।
वहीं, दूसरी तरफ श्री आनंदपुर साहिब से विजय इंद्र सिंगला, लुधियाना से पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, अमृतसर से गुरजीत औजला, आप के मंत्री कुलदीप धालीवाल ने नामांकन भरा।
सातवें चरण के चुनावों के लिए 15 मई यानीकि कल बुधवार से स्क्रूटनी शुरू होगी। ये प्रक्रिया दो दिन चलेगी। जिसके बाद 17 मई को उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसी दिन फाइनल कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की जाएगी और आजाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह दिए जाएंगे।