नोएडा को मिला UP के निवेश का 27% हिस्सा, फिर आगरा और लखनऊ की बारी

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट से यूपी सरकार को 32 लाख 92 हजार करोड़ रुपए का निवेश का प्रपोजल मिला है। इससे 92 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा। इस बार भी इन्वेस्टमेंट के मामले में यूपी में पहले स्थान पर नोएडा रहा है। यूपी में होने वाले कुल निवेश का करीब 27 फीसदी निवेश अकेले नोएडा में आया है। उसके बाद आगरा और लखनऊ का नंबर है। वहीं सबसे कम निवेश के मामले में सिद्धार्थनगर रहा। यहां कुल 128 कंपनियों से महज 650 करोड़ रुपए का निवेश आया है। पूरे इन्वेस्टमेंट का ये सिर्फ 0.2 फीसदी है

समिट के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि 18,645 एमओयू साइन हो चुके हैं। इसमें नोएडा और आगरा जैसे शहरों की बदौलत सबसे ज्यादा निवेशक पश्चिमी यूपी के लिए मिले हैं। कुल निवेश का 45 फीसदी वहां पर आएगा। इसके बाद पूर्वांचल का नंबर है। यहां भी 29 फीसदी निवेश आया है। ऐसे में पश्चिमांचल और पूर्वांचल मिलकर 74 फीसदी आया है। बाकी बचे मध्यांचल और बुंदेलखंड में 13- 13 फीसदी निवेशक आए है।

75 हजार करोड़ रुपए निवेश करेगा रिलायंस ग्रुप
रिलायंस ग्रुप यूपी में 75 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है। इससे एक लाख करोड़ रुपए का निवेश आएगा। रिलायंस प्रदेश में अक्षय योजना के तहत 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। उन्होंने कहा कि 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी सर्विस मिलेगा।

4.28 लाख करोड़ बुंदेलखंड में आया
औद्योगिक रूप से पिछड़े इलाकों में शुमार होने वाले बुंदेलखंड के लिए जीआईएस के दौरान 4.28 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। यह कुल निवेश का 13 फीसदी है। बताया जा रहा है कि इससे इलाके के करीब 18 लाख से ज्यादा रोजगार मिलेगा।
देश के साथ-साथ विदेश से भी ठीकठाक निवेश आया है। इसमें 17 अलग-अलग देशों से करीब 7 लाख 12 हजार करोड़ का निवेश आया है। इससे 7 लाख 2 हजार 390 लोगों को रोजगार मिलेगा।

यूएई से 21622 करोड़, कनाडा और यूएसए से 21922.5 करोड़ , नीदलैंड और फ्रांस से 10704 करोड़, जपान और दक्षिण कोरिया से 25456 करोड़, जर्मनी, बेल्जियम और स्वीडन से 176740 करोड़ रुपए, मेक्सिको , ब्राजील अर्जेटीना 1300 करोड़, सिंगापुर और आस्ट्रेलिया 26120, यूके और यूएसए से 467106. 415 करोड़ रुपए का निवेश आया है।
सेक्टर एमओयू साइन हुए निवेश आया करोड़ रुपए में रोजगार मिलेगा
रिनुवल एनर्जी 144 4471़8 111374
इलेक्ट्रानिक मैनुफेक्चरिंग 1512 358798 167788
इंडस्ट्रियल पार्क 2020 328076 1198349
उच्च शिक्षा 64 257922 782528
मैन्युफैक्चरिंग 7711 197955 1549168
लॉजिस्टिक वेयरहाउसिंग 249 159676 195294
रियल एस्टेट 492 124964 886799
आईटी एनेबल सर्विस 92 112862 198526
पर्यटन 397 98193 260040
टैक्स्टाइल 1092 54710 246808
एमओयू साइन करने वाली प्रमुख कंपनी

कंपनी निवेश करेंगी करोड़ रुपए रोजगार मिलेगा
ताउसेन इंटनेशनल 1,89,849.40 62494
आरजी स्ट्रैटर्जीज 1,73,031 52300
इंपीरिया इनोवेशन 1,05,000 52300
ऑस्टिन कंसल्टिंग 58100 500000
एबीसी क्लीनटेक 50000 3794
एनटीपीसी 42280 2200
यूनिकॉर्न एनर्जी 41500 2000
यूपी के क्षेत्र के अनुसार निवेश ।
यूपी के क्षेत्र के अनुसार निवेश ।
शहर जहां सबसे ज्यादा निवेश आया

शहर प्रोजेक्ट आएंगे करोड़ रुपए के निवेश होगा रोजगार मिलेगा
नोएडा

1335 785413 1384766
आगरा 281 218062 105515
लखनऊ 782 196261 1631543
गोरखपुर 328 171564 197814
वाराणसी 434 137244 135108
झांसी 216 135865 132453
गाजियाबाद 3241 105686 634864
सोनभ्रद 69 74201 10753
शाहजहांपुर 183 66502 510567
मिर्जापुर 174 64010 24979
यह भी जाने

2000 करोड़ रुपए से ज्यादा निवेश करने वाली 186 कंपनी है।
1500 से 2000 करोड़ रुपए के बीच निवेश करने वाली 45 कंपनी है।
1000 से 1500 करोड़ रुपए के बीच निवेश करने वाले 55 निवेशक है।
500 से 1000 करोड़ रुपए के बीच 250 निवेश आए हैं।
100 से 500 करोड़ रुपए के बीच 1145 कंपनी हैं।
0 से 100 करोड़ के बीच 16960 लोगों ने निवेश किया है।