सफलता से कोई नहीं रोक सकता है बशर्ते

हम जब भी हारते हैं तो हमें लगता है कि काश कोई हमें मोटिवेट करता। हमारे गलती को हमें बताता। आखिर हम हमेशा प्रोत्साहित होने के लिए दूसरे पर ही क्यों डिपेंड रहें? क्यों नहीं खुद को मोटिवेट करना सीखें? यकीन मानें सफलता से आपको कोई नहीं रोक सकता है अगर आप खुद को मोटिवेट करना जानते हैं। अगर आप नहीं जानते तो इन उपायों को आजमा सकते हैं।
-जो विचार आपको डिमोटीवेट कर रहे हैं, उन्हें पहचानिये और जो विचार आपको आगे बढ़ने से रोक रहे हैं या जिन चीजों या नकारात्मक विचारो की वजह से आप आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं उन्हें एक कागज पर लिख लें।
-फिर एक-एक करके उन नकारात्मक विचारों या नकारात्मक चीजों को अपने अंदर से निकालकर उनको सकारात्मक विचारों से बदल दीजिये। -इसके अलावा कई छोटे छोटे लक्ष्य बनाने से अच्छा है एक बड़ा और महान लक्ष्य बनायें।
-फिर उस बड़े लक्ष्य को छोटे छोटे लक्ष्यों में बांटकर उनके लिए समय निर्धारित करें।
-सही प्लानिंग और मेहनत के साथ उन्‍हें निर्धारित समय में पूरा करें।
-अगर आप किसी लक्ष्य को पूरा कर लेते हैं या कोई अच्छा काम करते हैं तो खुद को रिवाॅर्ड दें। ऐसा करने से आत्‍मविश्‍वास बढ़ता।
-रोजाना कुछ समय निकाल कर अपने पसंदीदा विषयो से सम्बन्धित कुछ जरूर पढ़े, नयी-नयी चीजों के बारे में पढ़ें, प्रेरणादायक किताबें पढ़िए, मोटिवेशनल ब्लॉग पढ़िए, सफल लोगो की जीवनी पढ़िए।