वेतन और पेंशन नहीं, जल निगम अधिकारी-कर्मी बैठे अनशन पर

उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के तत्वाधान में जल निगम कर्मियों ने मंगलवार को निगम के प्रधान कार्यालय पर क्रमिक अनशन प्रारम्भ कर दिया। अनशन पर आज कर्मचारी महासंघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन, जल निगम जल संस्थान मजदूर यूनियन, प्रावैधिक संघ एवं कर्मचारी संघ के सदस्य बैठे। अनशन स्थल पर विशाल सभा भी की गई। डिप्लोमा इंजीनियर्स संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर गौरी शंकर सिंह कुशवाहा ने पांच माह से वेतन एवं पेंशन न मिलने से जल निगम कर्मियों, पेंशनरों की हो रही दुर्दशा का वर्णन करते हुए तत्काल वेतन, पेंशन का भुगतान करने की मांग की। कर्मचारी महासंघ के महामंत्री आकाश श्रीवास्तव ने जल निगम के कार्यभार में कमी तथा परम्परागत कार्य अनुभवहीन संस्थाओं को आवंटित किए जाने तथा सम्पादित कार्यों पर अर्जित सेन्टेज रुपये 2100 करोड़ को भी शासन द्वारा अवमुक्त न किए जाने पर रोष प्रकट करते हुए शासन से जल निगम की बकाया राशि तुरन्त आवंटित किए जाने की मांग की।

सभा को सम्बोधित करते हुए जल निगम, जल संस्थान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम सनेही यादव ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि वर्श 2018 से अनुकम्पा नियुक्तियों को जानबूझकर रोककर मृतक आश्रित परिवारों को भीख मांगने हेतु मजबूर किया जा रहा है। प्रावैधिक संघ के अध्यक्ष, गया प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि जल निगम परिवार के हर सदस्य को लम्बी लडाई के लिए तैयार हो जाना चाहिए क्योंकि आज पॉंच माह से वेतन/पेंशन से वंचित हैं तो आगे हमें पेंशन के खतरे को भांप लेना चाहिए।

सवांददाता: सोनू यादव