इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सुपर स्ट्राइकर्स की लिस्ट जारी की है। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान कम से कम 30 गेंद खेलने के बाद सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट वाले टॉप पांच बल्लेबाजों की लिस्ट आईसीसी ने शेयर की है और इस लिस्ट में टॉप पर भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान भारत के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की और इस दौरान उन्होंने 189.7 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत की ओर से छह पारियों में 59.75 की औसत से और 189.68 के स्ट्राइक रेट से कुल 239 रन बनाए। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर फिन एलेन हैं, जिन्होंने पांच पारियों में 186.27 के स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान के राशिद खान हैं, जिन्होंने तीन पारियों में 178.12 के स्ट्राइक रेट से कुल 57 रन बनाए।