मुंबई . महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कहा कि राज्य के लोगों को कोरोना वायरस की स्थिति से घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि लोग सतर्क रहें क्योंकि अगले आठ दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं. ठाकरे ने विधानसभा को बताया कि राज्य सरकार कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिए जरूरी कदम उठा रही है.
महाराष्ट्र में जनवरी माह से ही मुंबई हवाई अड्डे पर जांच के बाद पृथक रखे गए 167 यात्रियों मे से फिलहाल नौ लोग ही पृथक वार्डों में हैं. राज्य में वायरस संक्रमण के किसी भी मामले की पुष्टि नहीं हुई है. लोगों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और सीमित रूप से होली मनाने की अपील करते हुए ठाकरे ने कहा मैं प्रार्थना करता हूं कि होली की आग में कोरोना वायरस जल जाएं.
उन्होंने कहा, मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि अगले आठ दिन महत्वपूर्ण हैं और हमें सतर्क रहना होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह पिछले एक महीने से दैनिक आधार पर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उन्होंने कहा हमें बिना डरे और बिना घबराए इस समस्या से निपटने की जरूरत है, अगर हम डर जाएंगे तो हमसे गलतियां हो सकती हैं.
उन्होंने कहा मुंबई, नागपुर और पुणे में जांच सुविधाओं का प्रावधान किया गया है. ठाकरे ने कहा, हमारे पास पर्याप्त मात्रा में मास्क है. हमें यह देखने की आवश्यकता है कि मुंबई में खाली सेवन हिल्स अस्पताल का उपयोग क्या पृथक सुविधाओं के लिए किया जा सकता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य के विभिन्न हवाईअड्डों पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के कर्मचारियों को सफाई के लिए कपड़े और आवश्यक चीजें मुहैया कराएं. उन्होंने कहा कि होटल प्रबंधन को भी निर्देश दिया गया है कि वे जांच करें कि उनके होटलों में आने वाले विदेशी पर्यटकों की थर्मल जांच हुई है या नहीं.