कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट के लिए अब कांग्रेस में कोई जगह नहीं, जाने विस्तार से

कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट की अगली राजनीतिक चाल पर सभी की निगाहें हैं। इस बीच, राजस्थान के कई वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी के दरवाजे ऐसे किसी भी व्यक्ति के लिए खुले हैं, जो इसकी विचारधारा पर भरोसा रखते हैं। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, अगर कोई बड़े जनाधार वाला नेता भाजपा या किसी राजनीतिक दल से जुड़ता है, तो हर जगह उसका स्वागत होता है। हमारी विचारधारा पर भरोसा जताते हुए अगर कोई भी हमारे साथ आता है, तो हम उसका दिल खोलकर स्वागत करेंगे। यह एक सामान्य प्रक्रिया है।

गहलोत पर निशाना साधते हुए शेखावत ने कहा कि इस पूरे प्रकरण के पीछे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की योजना थी। ऐसा उन्होंने अपनी सरकार, जो कि अल्पमत में है, की विफलताओं को छिपाने के लिए किया। उन्होंने दावा किया कि गहलोत इस योजना में पिछले छह महीने से लगे हुए थे और अपनी सरकार से पायलट को बाहर का रास्ता दिखाकर वे इसमें सफल भी हुए।

शेखावत के सुर में सुर मिलाते हुए एक और भाजपा नेता पीपी चौधरी ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अब अल्पमत में आ गई है। पायलट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवाओं के लिए कोई जगह नहीं है। एक युवा नेता को अपनी ही पार्टी में दरकिनार कर दिया गया था।उन्होंने कहा, बहुत सारे लोग सचिन के समर्थन में आए हैं। यह बड़ी बात है। यदि पायलट हमसे जुड़ते हैं, तो मुझे नहीं लगता कोई दिक्कत आएगी। हालांकि, इस बारे में कोई भी निर्णय हमारा केंद्रीय नेतृत्व लेगा।