प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला पर फिल्म मेकर अनीस बज्मी को 4 करोड़ रुपए फीस न देने के आरोप है। यह रकम ‘वेलकम बैक’ से जुड़ी थी। वह रकम अब तक नहीं अदा की गई है।
ऐसे में अनीस बज्मी के हवाले से सिने वर्कर्स यूनियन फेडरेशन ने फिरोज और जियो स्टूडियोज की प्रमुख ज्योति देशपांडे को लेटर भेजा है। फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इसकी पुष्टि की है।
अशोक दुबे ने कहा, ‘ रकम 4 करोड़ की थी, पर फिरोज नाडियाडवाला ने फंड न होने का हवाला दिया। फिर सेटलमेंट रकम दो करोड़ की बनी। कहा गया कि वेलकम बैक की रिलीज के बाद दो करोड़ दिए जाएंगे।
रिलीज के बाद फिरोज नाडियाडवाला ने एक- एक करोड़ के दो चेक भेजे। मगर फेडरेशन जब उस चेक को भुनाने बैंक गई तो तब तक फिरोज ने दोनों चेक पर स्टॉप पेमेंट जारी कर दिया।’
अशोक आगे बताते हैं, ‘ इस तरह तब से लेकर अब तक वो पेमेंट क्लियर नहीं है। मामला अंधेरी कोर्ट में है। साथ ही फेडरेशन का स्टैंड स्पष्ट है कि जब तक फीस अदायगी नहीं होगी, तब तक फेडरेशन का कोई भी टेक्निकल क्रू फिरोज की किसी भी फिल्म में काम नहीं करेगा।
यह बात हम लगातार रख रहें हैं। उस समय भी हमने खत लिखा था, जब हेराफेरी3 अनाउंस हुई थी। हमने सभी कलाकारों को भी खत भेजे थे। हालांकि किसी की ओर से कोई जवाब नहीं आया।
अशोक ने आगे कहा- अब जब वेलकम टू द जंगल आई है तो इस समय भी हमने उन्हें जानकारी से अवगत कराया है। हमने साथ ही इसी आशय का खत जियो स्टूडियोज की प्रमुख ज्योति देशपांडे को भी भेजा है कि वो वैसे शख्स के साथ काम कर रहीं, जिन पर पेमेंट बकाया है।
रहा सवाल फिरोज पर एफआईआर का तो वह कॉल अनीस बज्मी का है। मगर फिलहाल मामला कोर्ट में तो चल ही रहा है। उधर, फिरोज नाडियाडवाला की ओर इस पूरे मामले पर कोई जवाब आना बाकी था।