‘किसी हिंदू ने अपने बच्चों का नाम विभीषण नहीं रखा। जो लोग अपनी राजनीतिक जननी (दल) से द्रोह को राम के नाम से छिपा रहे हैं। राम भी मुक्ति नहीं देंगे।’ : पल्लवी पटेल

यूपी की 10 राज्यसभा सीट पर चुनाव में सपा विधायकों ने क्रास वोटिंग की। 7 विधायक इस लिस्ट में माने गए। इस पर पल्लवी पटेल ने सोशल साइट X पर लिखा। ‘किसी हिंदू ने अपने बच्चों का नाम विभीषण नहीं रखा। जो लोग अपनी राजनीतिक जननी (दल) से द्रोह को राम के नाम से छिपा रहे हैं। राम भी मुक्ति नहीं देंगे।’
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने लिखा- ‘स्वार्थी स्वर्ण विधायकों ने हमारे जैसे लोगों को समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। इनके कृत्यों से मैं बहुत आहत और शर्मिंदा हूं।’ यहीं नहीं यूपी में I.N.D.I गठबंधन के प्रमुख दल कांग्रेस ने भी क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों पर सवाल भी उठाए हैं।
राज्यसभा के चुनाव में अपना दल कमेरावादी की नेता और सपा के सिंबल पर चुनाव जीतने वाली पल्लवी पटेल ने पहले वोट न करने का ऐलान किया। फिर बाद में उन्होंने PDA गठबंधन के उम्मीदवार को वोट करने पर सहमति जताई।
राज्यसभा चुनाव परिणाम के 24 घंटे के बाद पल्लवी पटेल ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि जो लोग अपनी राजनीतिक जननी (दल ) से द्रोह को राम के नाम से छिपा रहें हैं, वो याद रखे कि आज तक किसी रामभक्त, किसी हिंदू ने अपने बच्चे का नाम ‘विभीषण’ नहीं रखा। स्वजन द्रोह से तो राम भी मुक्ति नहीं देते।
सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आईपी सिंह ने लिखा- सपा छोड़ने वाले स्वार्थी सवर्ण विधायकों ने हमारे जैसे लोगों को समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। इनके कृत्यों से मैं बहुत आहत और शर्मिंदा हूं। ऐसे अपराधियों को पार्टी ने जेल में रहते हुए टिकट दिया इनका जीवन स्तर सुधारा। विधायक और मंत्री बनाया। जब लूटपाट कर कुछ लायक हो गए तो पार्टी को धोखा देकर सत्ता में गैंग बनाने और लूटने खाने चले गये।
भाजपा/RSS की नैतिकता कोठे पर विश्राम कर रही है। विपक्षी विधायकों के सहारे भाजपाइयों को आजीवन सत्ता के साथ राजा महाराजाओं जैसा जीवन बिताना लगता है। वक्त ने राजा हरिश्चंद्र को भी विवश कर दिया था शमसान घाट पर भिक्षाटन के लिए। एक दिन फिर भाजपा धाक के तीन पात होगी और ये लोग साथ छोड़कर के भाग जायेंगे। जय समाजवाद।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा,”आपने देखा राज्यसभा चुनाव हमारे विधायकों ने सपा को वोट दिया है। हमारा गठबंधन मजबूत है। भाजपा तमाम अफवाएं फैला रही थी। बहुजन समाजवादी पार्टी भाजपा की बी टीम है, कल साबित हो गया। बहुजन समाज के विधायक ने भाजपा का सहयोग किया।” अजय राय ने प्रेसवार्ता की थी। इसमें आराधना मिश्रा मोना भी मौजूद रही।
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 7 विधायकों राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने NDA के समर्थन में मतदान किए। जिनके वोट बीजेपी के संजय सेठ को मिले, जिससे वह जीत सके। संजय सेठ ने 2019 में सपा छोड़ बीजेपी जॉइन कर ली थी। वहीं ओपी राजभर की पार्टी SBSP के एक विधायक जगदीश राय ने क्रॉस वोटिंग में जया बच्चन के पक्ष में मतदान किया।