नीतीश विधायक दल की बैठक के बाद इस्तीफा देंगे, 2 डिप्टी CM के साथ शपथ ले सकते हैं

बिहार में जदयू और राजद का गठबंधन टूट चुका है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश कुमार आज सुबह 10 बजे विधायक दल के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर NDA के साथ नई सरकार बनाने का दावा भी पेश करेंगे। आज वे राज्य के 9वें CM के तौर पर शपथ ले सकते हैं। उनके साथ भाजपा के 2 डिप्टी CM भी पदभार ग्रहण कर सकते हैं
भाजपा-जेडीयू कोटे से मंत्री तय: भाजपा-जेडीयू की तरफ से 14-14 मंत्री शपथ ले सकते हैं। जीतन राम मांझी की पार्टी (HAM) ने भी 2 मंत्री पद की मांग की है। सूत्रों की मानें तो सुशील मोदी फिर डिप्टी CM बनेंगे। हालांकि मंत्रियों को लेकर अंतिम फैसला अमित शाह करेंगे।
79 विधायकों के साथ राजद सबसे बड़ी पार्टी: बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से राजद 79 विधायकों के संख्या बल के साथ सबसे बड़ी पार्टी है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भाजपा (78) है। जेडीयू के पास 45 और कांग्रेस के पास 19 विधायक हैं। लेफ्ट के पास 16 विधायक हैं। एक विधायक सुमित कुमार सिंह निर्दलीय हैं और AIMIM के पास एक विधायक अख्तरुल ईमान हैं।