नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से कहा- विवादों से बचकर रहें, चुनाव में इतनी सीटें जीतने का किया दावा

 बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) प्रमुख नीतीश कुमार ने रविवार को राजधानी पटना के गांधी मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने भाषण में कहा कि एक बार फिर हम राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और 200 से अधिक सीटें जीतेंगे। आरजेडी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा, अल्पसंख्यकों के लिए काम हमने किया और वोट वह मांग रहे हैं। गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में प्रदेश की राजनीतिक गलियारे में चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो गया है।

इसी सिलसिले में बिहार के पटना में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजन किया जिसमें सीएम नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे। रैली में बोलते हुए सीएम ने कहा, राज्य विधानसभा ने एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के खिलाफ सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया है, जब तक मामला अदालत में है तब तक नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर हमें धैर्य बनाए रखने की जरूरत है। हमें इस समय विवादों से बच कर रहना चहिए।