दुनिया की सबसे युवा एस्ट्रोनोमर बनीं निकोल ओलिवेरा!

ब्राजील (Brazil) के फोर्टालेजा (Fortaleza) की रहने वाली आठ वर्षीय निकोल ओलिवेरा (Nicole Oliveira) दुनिया की सबसे युवा एस्ट्रोनोमर (Youngest Astronomer in World) बन गई हैं. ओलिवेरा ने अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA से जुड़े एस्टेरॉयड (Asteroids) ढूंढने के प्रोग्राम में हिस्सा लिया. युवा एस्ट्रोनोमर के परिवार के मुताबिक अभी तक ओलिवेरा ने 18 स्पेस रॉक (Space Rocks) को ढूंढ निकाला है. बहुत ही कम उम्र से ही ओलिवेरा को स्पेस में दिलचस्पी थी और वो चलना सीखने के दौरान ही तारों को देखकर अपनी बांहें फैला देती थीं.

NASA के साथ काम करने के बाद महज आठ साल की उम्र में निकोल ओलिवेरा को ‘दुनिया की सबसे युवा एस्ट्रोनोमर’ कहा गया है. अमेरिकी स्पेस एजेंसी के जिस प्रोजेक्ट से ओलिवेरा जुड़ी हुई हैं, उसे ‘एस्टेरॉयड हंटर्स’ (Asteroid Hunters) के नाम से जाना जाता है. इसका मकसद युवा लोगों की उनके द्वारा किए जाने वाले खोज के जरिए साइंस में दिलचस्पी को बढ़ाना है. परिवार के मुताबिक, आठ वर्षीय बच्ची का पूरा कमरा सौरमंडल (Solar System) की तस्वीरों से भरा हुआ है. इसमें छोटे रॉकेट से लेकर स्टार वॉर की तस्वीरें शामिल हैं. वो कंप्यूटर के जरिए भी काम करती हैं. इसके अलावा, अपने टेलिस्कोप से स्पेस रॉक का पता लगाती हैं.

एस्टेरॉयड का नाम इनके नाम पर रखने की योजना

‘एस्टेरॉयड हंटर्स’ का संचालन ‘इंटरनेशनल एस्ट्रोनोमिकल सर्च कोलेबोरेशन’ द्वारा किया जाता है, जो NASA से जुड़ा हुआ एक सिटिजन साइंस प्रोग्राम है. निकोल ओलिवेरा इस प्रोजेक्ट से इसलिए जुड़ पाई हैं, क्योंकि ब्राजील का विज्ञान मंत्रालय NASA और अन्य के साथ काम करने वाले साझेदारी संगठनों में से एक है. उत्साह के साथ बात करते हुए निकोल ने बताया कि उन्होंने अभी तक 18 एस्टेरॉयड का पता लगा लिया है और उनकी योजना इन्हें ब्राजीलियाई वैज्ञानिकों और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर नाम देने की है. उन्होंने बताया कि वे एस्टेरॉयड को अपने माता-पिता का नाम भी देना चाहती हैं.

लुइगी सैनिनो का रिकॉर्ड तोड़ेंगी ओलिवेरा

ओलिवेरा एकेडमी स्कॉलरशिप पर पूर्वोत्तर ब्राजील के फोर्टालेजा शहर में एक निजी स्कूल में पढ़ती है. निकोल ओलिवेरा द्वारा खोजे गए 18 एस्टेरॉयड की स्पेस रॉक के रूप में पुष्टि करने में कई साल का वक्त लगेगा. लेकिन अगर ये सच में स्पेस रॉक निकलते हैं तो ओलिवेरा आधिकारिक रूप से एस्टेरॉयड को खोजने वाली दुनिया की सबसे कम उम्र की व्यक्ति बन जाएंगी. वह इतालवी शौकिया एस्ट्रोनोमर लुइगी सैनिनो (Luigi Sannino) द्वारा स्थापित रिकॉर्ड को तोड़ देंगी. दरअसल, सैनिनो ने 1998 और 1999 में 18 साल की उम्र में दो एस्टेरॉयड का पता लगाया था.