मजदूरों को खाना, पानी देंगे एनएचएआई और टोल ऑपरेटर

कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन से प्रवासी मजदूरों को राहत देने के लिए केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने भी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के चेयरमैन और देशभर में राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल ऑपरेटरों को प्रवासी मजदूरों को भोजन, पानी और अन्य जरूरी मदद मुहैया कराने को कहा है। मंत्रालय की ओर से यह निर्देश उन खबरों के बाद दिया गया जिसमेें कहा गया है कि लॉकडाउन के चलते हजारों कामगार, मजदूर पैदल ही अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह निर्देश देते हुए कहा, हमें संकट की इस घड़ी में अपने नागरिकों के लिए मददगार बनना होगा।

उन्होंने उम्मीद जताई कि टोल ऑपरेटर इस संदर्भ में सकारात्मक कदम उठाएंगे। इससे पहले गडकरी ने सभी राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल नहीं वसूलने का निर्देश दिया था। ब्यूरो
कोलकाता: अफवाह फैलाने पर महिला गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में कोलकाता पुलिस ने एक महिला को कोरोना को लेकर अफवाह फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस का कहना है कि महिला ने एक डॉक्टर को लेकर अफवाह फैलाई थी कि वह कोरोना से संक्रमित है। कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने शुक्रवार रात महिला को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।