T20I में दर्ज की न्यूजीलैंड ने अपनी चौथी सबसे बड़ी जीत, आइये जाने वेस्टइंडीज का हाल

न्यूजीलैंड ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज को 90 रनों के बड़े अंतर से रौंदकर तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। पहले टी20 में मेहमान टीम ने विंडीज को 13 रनों से धूल चटाई थी। जमैका में खेले गए दूसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ग्लेन फिलिप्स की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 216 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने मेजबान टीम 125 रन ही बना पाई। न्यूजीलैंड की यह T20I क्रिकेट में रनों के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (20) और डेवोन कॉन्वे (42) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले 3.3 ओवर में 31 रन जोड़े। चौथे ओवर में मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन (4) को आउट कर ओबेद मेकॉय ने मेजबान टीम की जोरदार वापसी करवाई थी, मगर इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने 41 गेंदों पर 4 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 76 और डेरेल मिशेल ने 20 गेंदों पर 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 48 रनों की तूफानी पारी खेल टीम को 200 के पार ले जाने में मदद की।
216 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती दिखी। 11 रन पर पहला विकेट खोने के बाद टीम ने 40 रन तक 6 बल्लेबाजों को गंवा दिया था। कप्तान निकोलस पूरन से लेकर शिमरन हेटमायर तक कोई बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों के आगे नहीं टिक सका। पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंत तक बल्लेबाजी करते हुए टीम को ऑलआउट होने से बचाया। वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए। कीवी टीम के लिए मिशेल सेंटनर और माइकल ब्रेसवेल ने 3-3 विकेट लिए, वहीं सोढ़ी और साउदी के खाते में 1-1 सफलताएं आईं। सीरीज का आखिरी मैच इसी मैदान पर 14 अगस्त को खेला जाना है।