आइसीसी टी20 विश्व कप के महामुकाबले में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें तैयार हैं। दोनों ही टीमों की नजर अपने पहले विश्व कप खिताब पर है। टी20 फार्मेंट में दोनों में किसी भी टीम ने अब तक इस ट्राफी को नहीं जीता है। आज के इस अहम मुकाबले में आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अपनी सबसे दमदार प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी। न्यूजीलैंड चोटिल डेवोन कान्वे की जगह सेइफर्ट के साथ उतरेगी।
न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से स्थापित नजर आ रही है। कप्तान केन विलियमसन का फार्म भले ही थोड़ा चिंता का विषय है। ओपनिंग में मार्टिन गुप्टिल को अच्छा करना होगा, डैरिल मिचेल बतौर ओपनर अपनी जिम्मेदारी निभाने में कामयाब हुए हैं। चोटिल डेवोन कान्वे की जगह टीम में सेइफर्ट का खेलना तय माना जा रहा है। गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउथी और ईश सोढी आस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। आल राउंडर जिमी नीशम का फार्म में होना कीवी टीम के लिए राहत की खबर है।
आस्ट्रेलिया की टीम पूरी संतुलित नजर आ रही है। ओपनर डेविड वार्नर ने सही वक्त पर लय हासिल कर ली है। कप्तान आरोन फिंच के बल्ले से टीम को रन की उम्मीद होगी। वैसे मिडिल आर्डर में ग्लेन मैक्सवेल का ना चलना भी कंगारू टीम के लिए चिंता का विषय है। गेंदबाजी यूनिट आस्ट्रेलिया की बेहत ताकतवर है। स्पिन में जंपा कमाल कर रहे हैं तो पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोस हेडलवुड की तिकड़ी कीवी टीम को परेशान कर सकती है।
डेविड वार्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टाइनिस, मैथ्यू वेड (कप्तान), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा, जोश हेजलवुड।