प्रदेश भर में 806 जगह पर किया जा रहा नव मतदाता सम्मेलन

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की तरफ से आज यानी की 25 जनवरी को प्रदेश की सभी विधानसभा में दो- दो सम्मेलन किए जाएंगे जिसको प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअल संबोधित भी करेंगे। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा इस बार प्रदेश के लगभग 8 लाख नव मतदाताओं से संवाद स्थापित करेगा साथ ही अपनी चुनावी जमीन को मजबूत करने का काम करेगा।
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के द्वारा आज पूरे प्रदेश में नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है प्रदेश के लगभग 806 जगह पर इसका आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रत्येक स्थान पर 1000 नव मतदाता शामिल होंगे। वही भाजपा के जनप्रतिनिधि के साथ ही वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। नव मतदाता सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में नमो नव मतदाता एलईडी और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से जुडे़गे।
लोकसभा चुनाव में अब महज 4 महीने का ही वक्त बाकी है इसलिए बीजेपी का फोकस न सिर्फ महिला और पसमांदा मुसलमान पर है बल्कि प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा नव युवाओं पर भी है जो पहली बार मतदान करने जाएंगे। भारतीय जनता पार्टी अपने सम्मेलन के द्वारा युवाओं के बीच पार्टी की उपस्थिति बढ़ाने और जीवंत लोकतंत्र के साथ उनके संबंध को मजबूत करने के लिए नए मतदाताओं के महत्व पर फोकस कर रही है। वही नव मतदाता सम्मेलन के माध्यम से नए मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ना और पंजीकृत करना है।
भारतीय जनता पार्टी का युवा मोर्चा सम्मेलनों के लिए नवमत डेटा को संवेदनशील बनाने और पंजीकृत करने के लिए, युवा मोर्चा ने शैक्षणिक संस्थानों और युवा संगठनों से लेकर घरों, खेल के मैदानों और कोचिंग सेंटरों तक व्यापक पहुंच बनाई रही है, जिससे युवाओं से जुड़े सभी मार्गों की व्यापक कवरेज किया जा सके।
युवा मोर्चा ने सम्मेलनों के लिए नव मतदाता पंजीकृत करने के लिए एक समर्पित डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बनाया है। जिसका 13 जनवरी को, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने टी-शर्ट, लोगो, स्टिकर और वेबसाइट जैसी अन्य आउटरीच सामग्रियों के साथ-साथ नव मतदाता के पंजीकरण के लिए इस डिजिटल पंजीकरण पोर्टल का शुभारंभ किया था।
बूथ अध्यक्ष से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक, सभी भाजयुमो राज्य इकाइयां नव मतदाता को संवेदनशील बनाने और पोर्टल पर उनके पंजीकरण कराने का भी काम कर रही है।
प्रदेश के विश्वविद्यालय में लगेगी स्क्रीनिंग दिखाई जाएगी डॉक्यूमेंट्री
सम्मेलनों के साथ-साथ, कई विश्वविद्यालय स्क्रीनिंग का भी किया जाएगा और छात्रों को प्रधान मंत्री के साथ नवमत दाताओं से बातचीत में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे।जिसमें कांग्रेस शासन के तहत 2014 से पहले के समय का डॉक्यूमेंट्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए कामों और उनकी प्रगति पर प्रकाश डाला जाएगा। जिससे कि भाजपा युवाओं और नव मतदाताओं के बीच दोनों का अंतर दिखाकर अपनी पैठ को मजबूत कर सके।