भारत-इंग्लैंड सीरीज में नया नियम हुआ लागू, मैच टाई होने पर ऐसे होगा विजेता का निर्धारण

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 मार्च से शुरू हो रही है, जो कि वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी एक हिस्सा होगा। इस दौरान अगर मैच टाई हो जाता है, तो सुपर ओवर का खेला जाना तय है। इसके अलावा अगर सुपर और को भी ट्राई किया गया तो यह तब तक चलता रहेगा जब तक कि, कोई एक टीम जीत हासिल नहीं कर लेती है। बात की जाए वनडे के टाइम होने की तो अब तक दोनों ही टीमों के बीच 9-9 टाइम मैच खेले जा चुके है। साल 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में सुपर ओवर के टाई होने से बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड गीता घोषित किया गया था।

पिछले साल जुलाई से आईसीसी के द्वारा वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत की गई थी, जिसमें कि 13 टीमों को शामिल किया गया था। इसमें हर टीम को आठ टीमों के साथ खेलना होता है, जिसमें कि, 4 सीरीज घर में और 4 सीरीज बाहर होती है। इसमें सीरीज में तीन तीन मैच होंगे। जिसके मुताबिक प्रत्येक टीम को कुल 24 मैच खेलने होते हैं। इसमें हर मैच में 10 अंक शामिल किए गए हैं।

विपक्षी के दौरान वनडे में मैच टाई होने पर सुपर ओवर नहीं होता है, लेकिन अगर इस सीरीज की बात की जाए तो यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का भी हिस्सा होगी। अब अगर टाई किया जाता है तो मैच रिजल्ट निकलने तक चलता रहेगा।

2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में बाउंड्री काउंट नियम से इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया था, जिसके बाद आईसीसी की काफी आलोचनाएं भी हुई थी। बाद में आईसीसी ने फैसला लेते हुए यह तय कर लिया था कि, मैच तब तक चलेगा जब तक कोई निष्कर्ष सामने नहीं आता।

सुपर लीग में टीम इंडिया की बात की जाए तो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुई तीनों मैचों की सीरीज में 1-2 से हार हुई थी। इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम की दूसरी सीरीज होने वाली है। जो भी टीम टॉप-8 में पहुंचती है उसे 2023 के वर्ल्ड कप में सीधे एंट्री दी जाएगी, और बची 5 टीम को क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट खेलना पड़ेगा।

सुपर लीग की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 40 अंक के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है। अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड के अलावा विंडीज के 30-30 अंक हैं। रन रेट के आधार पर बात की जाए तो बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड तीसरे और अफगानिस्तान चौथे स्थान पर है। विंडीज टीम को पांचवां स्थान प्राप्त है। भारतीय टीम इसमें 9 अंक के साथ 10वें स्थान पर मौजूद है। सीरीज के दौरान अगर भारतीय टीम क्लीन स्वीप करेगी तो 39 अंक के साथ टॉप-3 में भी आ सकती है।