नई दिल्ली के मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वॉर्नर (93 बॉल पर 104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (44 बॉल पर 106 रन) के शतकों के सहारे 399 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर एडम जम्पा (4 विकेट) की सटीक गेंदबाजी के दम पर नीदरलैंड को 21 ओवर में 90 रन पर ऑलआउट कर दिया।
टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के टॉप और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मिचेल मार्श (9 रन) और जोश इंग्लिस (14 रन) को छोड़कर टॉप-6 में से 4 बल्लेबाजों ने 60 से ज्यादा रन बनाए। इनमें डेविड वॉर्नर ने 104, स्टीव स्मिथ ने 71, मार्नस लाबुशेन ने 62 और ग्लेन मैक्सवेल ने 106 रन की पारियां खेली।28 रन पर मिचेल मार्श का विकेट गंवाने पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 132, मार्नस लाबुशेन के साथ 84 रनों की साझेदारियां करके टीम को मजबूत स्कोर का बेस तैयार किया। वे 267 के टीम स्कोर पर आउट हुए।
वॉर्नर के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने 44 गेंद पर 104 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर टीम का स्कोर 400 के करीब पहुंचाया। उन्होंने कप्तान पैट कमिंस के साथ 103 रनों की पार्टनरशिप की।
पावरप्ले में मार्श को आउट करने के बाद नीदरलैंड के गेंदबाज मिडिल ओवर में विकेट नहीं ले सके। कंगारू टीम का पहला विकेट चौथे ओवर में गिरा। उसके बाद दूसरा विकेट 24वें और तीसरा विकेट 37वें ओवर में गिरा। डच गेंदबाजों ने 36 से 42 ओवर में 4 विकेट लेकर दबाव बनाया। उसके बाद आखिरी के ओवर में मैक्सवेल ने सभी गेंदबाजों को बेबस कर दिया।