‘मायावती का गला घोंटने’ वाले बयान पर भड़के भतीजे आकाश आनंद ?

पूर्व लोकसभा सांसद उदित राज को कांग्रेस और भाजपा का ‘चापलूस’ बताते हुए बसपा नेता आकाश आनंद ने मायावती का ‘गला घोंटने’ की उनकी धमकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एक्स पर पोस्ट में आनंद ने कहा, “वह आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी का “गला घोंटने” की धमकी दे रहा है। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि इन अपराधियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया जाए और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाए, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है, मैं इन्हें सबक सिखाना बखूबी जानता हूं।”

यह बयान ऐसे समय में आया है जब उदित राज ने सोमवार को बसपा प्रमुख मायावती पर तीखा हमला करते हुए कहा था कि उन्होंने “सामाजिक आंदोलन का गला घोंट दिया है” और अब उनका गला घोंटने का समय आ गया है। आनंद ने अपनी पोस्ट में कहा, आज लखनऊ में मान्यवर कांशीराम साहब के कुछ पुराने सहयोगी और कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के चाटुकार उदित राज ने साहब के मिशन पर खूब ज्ञान दिया।

उन्होंने उदित राज पर “अपने स्वार्थ के लिए अन्य पार्टियों में अवसर तलाशने” का आरोप लगाया।आनंद ने दावा किया, “उन्हें बहुजन आंदोलन की चिंता सिर्फ इसलिए है ताकि वह किसी पार्टी की चापलूसी करके सांसद या विधायक बन सकें। इसका बहुजन समाज के उत्थान से कोई लेना-देना नहीं है।” आनंद ने कहा, “मैं बहुजन मिशन का युवा सिपाही हूं, लेकिन बाबा साहब और मान्यवर साहब के मिशन को उनसे ज्यादा समझता हूं। आज इसकी भाषा में जिस तरह का खतरा है, वह बहुजन मिशन के करोड़ों सिपाहियों के लिए बिल्कुल असहनीय है।

Leave a Comment