नेपाल : पीएम केपी शर्मा ओली को कम्युनिष्ट पार्टी ने दिखाया बाहर का रास्ता, रद्द की सदस्यता

नेपाल में राजनीतिक संकट दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब नेपाल के कार्यवाहक प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। काफी वक्त से नेपाल की कम्युनिष्ट पार्टी के 2 टुकड़ों में बंटने की अटकलें लगाई जा रही थी। ऐसे में रविवार के दिन पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड की अगुआई वाले गुट की सेंट्रल कमेटी वाली बैठक में ओली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

विरोधी गुट के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने इस बात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि केपी शर्मा ओली की सदस्यता रद्द कर दी गई है। गौरतलब है कि बीते वर्ष 22 दिसंबर को ओली को कम्युनिष्ट पार्टी में सह अध्यक्ष पद से हटाया गया था। शुक्रवार के दिन विरोधी गुट द्वारा केपी शर्मा ओली की सदस्यता रद्द करने की धमकी दी गई थी। विरोधी गुट के नेता केपी शर्मा ओली द्वारा 20 दिसंबर को संसद भंग किए जाने से नाराज है।

इसी कड़ी में उन्होंने इस महीने दूसरी बार सड़क पर उतरकर ओली के खिलाफ प्रदर्शन किया। पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शुक्रवार के दिन सरकार विरोधी रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा अवैध तरीके से संसद को भंग करने से लोकतांत्रिक गणराज्य प्रणाली को गंभीर खतरा पैदा हुआ है। देश ने इसे मुश्किल से हासिल किया है। ओली ने नेपाल के संविधान का उल्लंघन किया है।

इससे पहले भी नेपाल में राजनीतिक संकट पैदा हुआ लेकिन उस दौरान चीनी सरकार की मदद से नेपाल की कम्युनिष्ट पार्टी में सरकार बच पाई थी। लेकिन इस बार चीन ने ओली के सिर से अपना हाथ पीछे खींच लिया और ओली को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं

-आप ये इसलिए पढ़ रहे हैं क्योंकि आप अच्छी, समझदार और निष्पक्ष पत्रकारिता की कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.

-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ