मुकेश खन्ना का फिल्मी करियर 40 साल से ज्यादा का रहा है. लेकिन उन्हें वह सफलता नहीं मिल पाई जिसके वह हकदार माने जाते हैं. वह 65 साल के हो गए हैं और बीते कुछ सालों से अपने बेबाक बयान और ‘शक्तिमान’ फिल्म बनाने को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपना प्रोडक्शन हाउस भीष्म इंटरनेशनल शुरू किया और ‘शक्तिमान’ समेत कई सीरियल भी बनाए. ‘शक्तिमान’ ने बेहद प्रसिद्धि दिलाई. शोहरत और पैसा होने के बावजूद भी उन्होने अबतक शादी नहीं की. कई लोग आज भी मुकेश से पूछते हैं कि उन्होंने शादी क्यों नहीं की.
मुकेश खन्ना जब अफने वीडियो या पोस्ट शेयर करते हैं, तो कई बार फैंस उनसे यह सवाल पूछते हैं. इन सवालों पर मुकेश इस साल जून में एक पोस्ट में लिखा था,” क्या एक भीष्म प्रतिज्ञा किसी की शादी रोक सकती है? लोग सोचते हैं कि मेरे साथ ऐसा हुआ है. मैं ऐसा नहीं सोचता. मैं मानता हूं शादी 2 आत्माओं का मिलन है. शायद वो आत्मा मुझे अभी तक नहीं मिली. शायद मिले.”
मुकेश खन्ना ने मैरिज कल्चर पर बात करते हुए आगे लिखा, “लोग ये भी मानते हैं जितनी अधिक गर्लफ़्रेंड्स आपकी उतने ज़्यादा आप मर्द! मैं ऐसा नहीं मानता. लोग ये भी मानते हैं कि पत्नी को पतिव्रता होना चाहिए. मैं ये मानता हूं पति को भी पत्नीव्रता होना चाहिए. पर इतना तो तय है मेरी शादी भीष्म प्रतिज्ञा ने नहीं रोकी.”
दरअसल, इससे पहले लोगों को मानना था कि दूरदर्शन की ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह की भूमिका निभाने के कारण मुकेश खन्ना ने भीष्म प्रतिज्ञा ली और कुंवारे रहे. लेकिन उन्होंने अपनी इस पोस्ट से साफ कर दिया कि वह शादी कर सकते हैं. अब देखना होगा कि मुकेश खन्ना शादी करेंगें या नहीं?