नेहरू जी ने लाल किले से कह दिया था कि वह गोवा की आजादी के लिए फौज नहीं भेजेंगे : नरेन्‍द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर पंडित जवाहरलाल नेहरू चाहते, तो वर्ष 1947 में जब भारत को आजादी मिली थी, उसके चंद घंटे के भीतर ही गोवा को पुर्तगाली शासकों से मुक्ति मिल जाती। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस व आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि कुछ दल तो प्रदेश और प्रदेशवासियों को जाने बिन गोवा को महज ‘लांच पैड’ समझते हैं। ये दल अपने घोषणा पत्र में उन मुद्दों को शामिल कर रहे हैं, जिन्हें भाजपा सरकार धरातल पर उतार चुकी है।

मापुसा में भाजपा की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस गोवा के साथ शत्रु जैसा व्यवहार करती रही है और अब भी अस्थिरता पैदा करके वही काम करना चाहती है। उन्होंने कहा, ‘दो-तीन दिनों पहले मैंने संसद में अपने संबोधन के दौरान देश को बताया था कि किस प्रकार कांग्रेस ने गोवा की आजादी के आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की थी।

पीएम मोदी ने कहा कि कई लोगों को तो अब भी नहीं पता है कि भारत की आजादी के 15 वर्षो बाद गोवा को मुक्ति मिली थी। आजादी के बाद भारत के पास सैन्य बल और मजबूत नौसेना उपलब्ध थी.. काम (गोवा की आजादी) चंद घंटे में हो सकता था, लेकिन कांग्रेस ने 15 वर्षो तक कुछ नहीं किया।’ गोवा को 19 दिसंबर, 1961 को आजादी मिली थी और वह 30 मई, 1987 तक केंद्रशासित प्रदेश गोवा, दमन एवं दीव का हिस्सा था। इसके बाद वह अलग राज्य बन गया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि गोवा के लोग जब आजादी के लिए संघर्ष कर रहे थे और सत्याग्रहियों पर गोलियां दागी जा रही थीं, तब कांग्रेस ने उनका परित्याग कर दिया था। देश के प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू ने लाल किले से अपने भाषण में कहा था कि वे गोवा की आजादी के लिए सेना नहीं भेजेंगे। उन्होंने कहा, ‘लोगों को अब विकास करने वाली भाजपा या अस्थिरता पैदा करने वाली कांग्रेस में से किसी एक को चुनना होगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तो मुख्य मित्र की तरह व्यवहार करते हैं।’
पीएम मोदी ने कहा कि गोवा के लोग इन दिनों कुछ नए चेहरों को भी देखकर हैरान हैं। वह देख रहे हैं कि कुछ राजनीतिक दल गोवा को अपनी व्यक्तिगत और सियासी महत्वाकांक्षाओं का लान्‍च पैड मान रहे हैं। ऐसे दलों को गोवा के लोगों की भावनाओं का पता ही नहीं है। आज एक तरफ प्रमोद सावंत जैसे युवा और ईमानदार नेता हैं तो दूसरी ओर वो चेहरे हैं जिनका भ्रष्टाचार का पुराना ट्रैक रिकार्ड गोवा का बच्चा-बच्चा जानता है। इसलिए गोवा की च्वाइस बिल्कुल साफ है- गोवा भाजपा के साथ है।

पीएम मोदी ने विपक्षी कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है। उन्होंने गोवा को अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था लेकिन भाजपा ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया। भाजपा ने गोवा में समग्र विकास की बात की। सबके लिए बराबर विकास की बात की क्योंकि विकास को टुकड़ों में जाति, धर्म, मत, मजहब, भाषा और क्षेत्र के नाम पर बांटा नहीं जा सकता है।
पीएम मोदी ने कहा कि गोवा के विकास के लिए भाजपा ने जो किया है उसका एक उत्तम उदाहरण यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या है। पहले गोवा में केवल सीजनल पर्यटन ही ज्यादा होता था लेकिन भाजपा सरकार ने यहां के पर्यटन को प्रमोट किया। सुविधाएं बढ़ाई और अब पूरे साल यहां पर्यटक आते हैं। 2011 में जब गोवा में कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे साल में करीब 25 लाख पर्यटक आते थे लेकिन 2019 आते-आते ये संख्या 80 लाख से भी ऊपर पहुंच गई है।
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि आज कोरोना के खिलाफ टीकाकरण में गोवा 100 परसेंट है। स्वच्छ भारत मिशन में गोवा में 100 परसेंट कवरेज है। जल जीवन मिशन के तहत गोवा में 100 परसेंट कवरेज है। यही नहीं गोवा ने बिजली पहुंचाने का काम भी 100 परसेंट पूरा किया है। जरूरतमंदों को मुफ्त राशन देने के मामले में भी गोवा 100 परसेंट है। इसी तरह गोवा अब 100 परसेंट अक्षय ऊर्जा योजना पर भी काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये परिणाम है, डबल इंजन सरकार में गोवा के लोगों के बीच 100 परसेंट सहयोग का, मिलकर किए गए प्रयासों का। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आजादी के बाद जो दल दशकों तक सत्ता में रहे, उन्होंने लोगों को इस बात पर बांटा कि कुछ को ये मिलेगा, कुछ को नहीं। मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उनका यही रवैया रहा। आज हमारी सरकार की ओर से योजनाओं का लाभ 100 परसेंट लोगों तक पहुंचाना, उनकी ऐसी ही बांटने वाली नीतियों का जवाब है।
पीएम मोदी ने कहा कि जब हम 100 फीसद का लक्ष्य लेकर चलते हैं तो शोषित, पीड़ित, वंचित, दलित, आदिवासी, गरीब, ना किसी धर्म का कोई व्यक्ति छूटता है, ना किसी समाज का… हमारा ये 100 फीसद सेवा अभियान, सोशल जस्टिस, सामाजिक न्याय का बहुत बड़ा माध्यम है और सच्चा सेक्यूलरिज्म भी यही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब तटीय विकास को प्राथमिकता मिलती है तो बारदेज तालुका को भी इसका फायदा मिलना तय है। ये बहुत दुख की बात है कि आज तक कांग्रेस ने कभी बारदेज तालुका के बारे में कोई चिंता ही नहीं की। हम सब जानते हैं कि यह तालुका उनकी प्राथमिकता में कभी नहीं रही। हमारे लिए Goa का अर्थ है- G for Governance, O for Opportunities और A for Aspirations…

प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जब भी मैं गोवा आता हूं तो अपने मित्र मनोहर पर्रिकर जी की कमी खलती है। आप गोवा वासियों को तो उनकी कमी और भी ज्यादा महसूस होती होगी। आज गोवा इतने बुलंद स्वर में ‘विकास और बीजेपी’ की बात कर रहा है कि उसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही है। गोवा की अपनी एक खास संस्कृति और पहचान है और गोवा सबको साथ लेकर भी चलता है।