भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर और ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के नाम एक और उपलब्धि दर्ज हो गई है. टोक्यो ओलिंपिक में सोना जीतने के बाद वो अब वर्ल्ड रैंकिंग में भी छा गए हैं. जैवलिन थ्रोअर की जारी हुई ताजा रैकिंग में टोक्यो ओलिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट भारत के नीरज चोपड़ा ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ थ्रोअर के बीच अपना नाम दर्ज करा लिया है. ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में नीरज दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. ये उनके करियर की बेस्ट रैंकिंग है.
टोक्यो ओलिंपिक के आगाज से पहले यानी 20 जुलाई तक भारत के नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रोअर की वर्ल्ड रैंकिंग में 16वें पायदान पर थे. लेकिन टोक्यो में खेलों का महाकुंभ खत्म होते ही उन्होंने 15 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और इसी के साथ वर्ल्ड नंबर 2 जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं. यानी सिर्फ 18 दिन में नीरज चोपड़ा फर्श से अर्श पर पहुंच चुके हैं.
भाला फेंकने में वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर 2 पर काबिज नीरज चोपड़ा की रेटिंग 1315 है. जबकि वर्ल्ड नंबर वन जर्मनी के जोहानस वेटर हैं, जिनकी रेटिंग 1396 है. वेटर टोक्यो ओलिंपिक में फाइनल के टॉप 8 में भी जगह पक्की नहीं कर सके थे. वहीं नीरज चोपड़ा ने शुरुआत से ही अपनी बढ़त बरकरार रखी थी. वो न सिर्फ क्वालिफिकेशन राउंड में टॉप पर रहे थे बल्कि फाइनल में भी दूसरे थ्रोअर से कहीं आगे थे. नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर टोक्यो ओलिंपिक का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था.