ND vs NZ: टीम इंडिया की दूसरी पारी के बीच कुलदीप यादव ने पिच का बताया हाल ?

भारतीय टीम के स्पिनर कुलदीप यादव का कहना है कि विकेट ने टर्न लेना शुरू कर दिया है. उन्होंने पांचवें और आखिरी दिन इस विकेट से स्पिनर्स को और मदद मिलने की उम्मीद जताई है. पिच से थोड़ा टर्न मिलने की बात करते हुए कलाई स्पिनर कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्लेबाजों पर भरोसा जताया कि वे दूसरी पारी अच्छी बढ़त हासिल करेंगे. ताकि भारतीय स्पिनरों को प्रभाव डालने का मौका मिल सके. भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 3 विकेट पर 231 रन बना लिए. हालांकि भारतीय टीम अब भी न्यूजीलैंड से पहली पारी में 125 रन पीछे है.

कुलदीप यादव ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, ‘जब हम गेंदबाजी कर रहे थे तो स्पिनरों को कुछ मदद मिल रही थी और उम्मीद है कि हमें पांचवें दिन और स्पिन मिलेगी. हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए हम चाहेंगे कि हम लक्ष्य प्रभावी रहे. हम अभी स्कोर की भविष्यवाणी नहीं कर सकते क्योंकि हमें अभी भी बहुत बल्लेबाजी करनी है.’कुलदीप ने उम्मीद जताई कि 70 रन पर खेल रहे सरफराज खान शनिवार को इसें बड़े स्कोर में तब्दील करेंगे.

‘उनकी तकनीक मायने नहीं रखती’

उन्होंने कहा, ‘हम सभी ने उनका प्रदर्शन देखा, उन्होंने ईरानी ट्रॉफी के दौरान 200 रन बनाए. हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह यहां एक और शतक बनाएंगे. वह भारत के लिए खेल रहे हैं इसलिए जब तक रन बनते रहेंगे. उनकी तकनीक मायने नहीं रखती. हालांकि वह स्पिनरों के खिलाफ अच्छी तकनीक से खेलते हैं. जिस तरह से वह बाएं हाथ के स्पिनरों का सामना कर रहे थे, उन्होंने न्यूजीलैंड को तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी कराने पर मजबूर किया.’

सरफराज-विराट ने तीसरे विकेट पर 136 रन जोड़े

सरफराज खान (नाबाद 70) और विराट कोहली (70) के बीच तीसरे विकेट के लिए 163 गेंद में 136 रन की साझेदारी के दम पर भारत ने अपनी दूसरी पारी को तीन विकेट पर 231 रन तक पहुंचा कर मजबूत वापसी की. टीम को हालांकि दिन की आखिरी गेंद पर कोहली के आउट होने से झटका लगा जो अपनी 102 गेंद की पारी के दौरान टेस्ट में 9000 रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बने. ग्लेन फिलिप्स की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के दस्तानों पर चली गई. उन्हें दूसरे छोर से सरफराज का अच्छा साथ मिला था जिन्होंने 70 गेंद की तेजतर्रार नाबाद पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए.