IND Vs BAN: रविचंद्रन अश्विन कानपुर टेस्ट में बना सकते हैं 5 रिकॉर्ड, जडेजा भी करेंगे बड़ा कमाल ?

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में 99 विकेट ले चुके हैं. एक विकेट लेते ही उनके चौथी पारी में 100 विकेट हो जाएंगे. अब तक कोई भी भारतीय यह कारनामा नहीं कर सका है. अश्विन यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय होंगे. अब तक दुनिया के 5 गेंदबाज चौथी पारी में 100 या इससे अधिक विकेट ले चुके हैं. शेन वार्न 138 विकेट के साथ इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. नाथन लायन, रंगना हेराथ, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा भी चौथी पारी में 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं.

आर अश्विन कानपुर टेस्ट के दौरान वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (डब्ल्यूटीसी) में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं. अभी यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड के नाम है. हेजलवुड डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकल में 52 विकेट ले चुके हैं. अश्विन कानपुर में 4 विकेट लेते ही जहीर खान से आगे निकल जाएंगे. डब्ल्यूटीसी में ओवरऑल सबसे अधिक विकेट नाथन लायन (187) के नाम हैं. अश्विन (180) अगर कानपुर में 8 विकेट लेते हैं तो लायन को पीछे छोड़ देंगे.

अश्विन टेस्ट क्रिकेट में पारी में सबसे अधिक 5 विकेट लेने के मामले में अभी शेन वॉर्न के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. भारतीय ऑफ स्पिनर अगर कानपुर में पारी में 5 विकेट लेते हैं तो शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे. मुथैया मुरलीधरन के नाम विश्व रिकॉर्ड है.

ऑफ स्पिनर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में भी नाथन लायन को पीछे छोड़ सकते हैं. अश्विन के नाम टेस्ट मैचों में 522 विकेट हैं. नाथन लायन 530 विकेट ले चुके हैं. अश्विन को नाथन लायन से आगे निकलने के लिए 9 विकेट चाहिए.

रवींद्र जडेजा टेस्ट मैचों में 299 विकेट ले चुके हैं. एक विकेट लेते ही उनके 300 विकेट पूरे हो जाएंगे. इतना ही नहीं एक विकेट लेते ही जडेजा 300 विकेट और 3000 रन बनाने वाले 11वें ऑलराउंडर हो जाएंगे. भारतीय खिलाड़ियों में कपिल देव और रविचंद्रन अश्विन ही इस लिस्ट में शामिल हैं.

Leave a Comment