मुंबई में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने विंटेज लुक में बनाया आलीशान बंगला, पिता की याद में रखा नाम

नवाजुद्दीन सिद्दीकी सालों की मेहनत के बाद अभिनय के क्षेत्र में अपना एक मुकाम बनने में कामयाब रहे हैं। वह अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उनके बारे में माना जाता है कि जमीन से जुड़े हुए अभिनेता हैं। मुंबई में जैसे ही काम से फुरसत मिलता है वह अपने होमटाउन मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना (उत्तर प्रदेश) जाते रहते हैं। अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सपनों के शहर मुंबई में अपना एक आलीशान बंगला बना लिया है। खास बात ये है कि अपने पिता के नाम पर उन्होंने इसका नाम नवाब रखा है। उनके इस बंगले का डिजाइन उनके बुढ़ाना स्थित घर के डिजाइन से प्रेरित है।

47 वर्षीय अभिनेता ने बंगले का इंटीरियर डिजाइन खुद अपनी देख-रेख में किया। बंगले को पूरा होने में 3 साल लग गए। इसे पूरा व्हाइट कलर में रखा गया है। साथ ही काफी पेड़ पौधे लगे हुए हैं। सामने खुली जगह है जहां पर बैठने के लिए व्यवस्था है। बंगले का एंट्री गेट लकड़ी से ट्रेडिशनल डिजाइन में बना है। बालकनी में हैंगिंग लाइट्स हैं जो घर को विंटेज लुक दे रही हैं

नवाजुद्दीन के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने गार्डन से एक तस्वीर साझा की थी जिसमें वह कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ते नजर आए थे
नवाजुद्दीन की इस वक्त कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। उन्होंने हाल ही में ‘टीकू वेड्स शेरू’ की शूटिंग खत्म की है। इसमें उनके साथ कंगना रनौत हैं। इसके अलावा उनके पास ‘हीरोपंती 2’, ‘जोगिरा सारा रा रा’, ‘संगीन’, ‘बोले चूड़ियां’, ‘अद्भुत’ और ‘शूटआउट एट बाइकुला’ है।