कारगिल वॉर में रवीना टंडन का नाम लिखकर मिसाइल दागी थी नवाज शरीफ ने

‘तू चीज बड़ी है मस्त’ और ‘अंखियों से गोली मारे’ जैसे न जाने कितने गानों को अपने बेहतरीन डांस मूव्स से एवरग्रीन बना चुकीं रवीना टंडन आज 49 साल की हो चुकी हैं। प्रोड्यूसर रवि टंडन की बेटी रवीना कभी भी फिल्मों में नहीं आना चाहती थीं, हालांकि सलमान खान से अचानक हुई एक मुलाकात ने उनका ताउम्र का फिल्मी दुनिया से रिश्ता जोड़ दिया।
जी हां, रवीना सलमान खान की मिन्नतों पर फिल्मों में आईं और रातों रात स्टार बन गईं। रवीना की पॉपुलैरिटी को सिर्फ इस बात से आंका जा सकता है कि भारत-पाक के बिगड़ते रिश्ते और कारगिल युद्ध के दौरान पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, रवीना के प्रशंसक हुआ करते थे। यही कारण था कि पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारतीय वायुसेना ने रवीना का नाम लिखकर एक मिसाइल दागी थी।
26 अक्टूबर 1972 को रवीना टंडन का जन्म बॉम्बे (अब मुंबई) में हुआ था। उनके पिता रवि टंडन पॉपुलर प्रोड्यूसर थे। बचपन से ही फिल्मी हस्तियों का घर में आना-जाना लगा रहता था। वो करीब 3 साल की थीं, जब उनके पिता ने ऋषि कपूर और नीतू कपूर के साथ फिल्म खेल-खेल में बनाई थी। रवीना, ऋषि कपूर को इतना पसंद करती थीं कि उनके आगे-पीछे घूमा करती थीं। इसके बाद 1979 में ऋषि कपूर ने फिर उनके पिता की फिल्म झूठा कहीं का में काम किया।
सिमी गरेवाल के चैट शो में रवीना ने बताया कि ऋषि को भी वो काफी पसंद थीं। जब भी वो लंदन जाते थे, तो रवीना को अपने साथ ले जाते थे। ऐसे में जब 1980 में ऋषि कपूर ने नीतू सिंह से शादी की, तो रवीना को बहुत बुरा लगा। वो इस कदर नाराज हो गईं कि उन्हें मनाने के लिए ऋषि कपूर ने लंदन से उनके लिए बोलने वाली डॉल खरीदी थी। इसके बाद जब उनकी शादी हुई तो रवीना पूरी शादी में नाराज घूमती रहीं। ऋषि कपूर- नीतू सिंह की शादी की एक तस्वीर भी है, जिसमें रवीना उनके साथ दिखी हैं।
1980 में हुई ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में पोज करती हुईं रवीना। ये तस्वीर ऋषि कपूर अपनी ऑटोबायोग्राफी में लगाना चाहते थे, हालांकि समय पर उन्हें ये तस्वीर मिल नहीं सकी।रवीना टंडन महज 14 साल की थीं, जब उन्हें अपने भाई के एक दोस्त से प्यार हो गया। वो लड़का उम्र में रवीना से काफी बड़ा था। वो रोज कॉलेज जाता था और रवीना छत पर बैठकर उसके लौटने का इंतजार करती थीं, इंतजार में वो पंकज उधास के गाने सुना करती थीं। जब भी वो लड़का रवीना के भाई से मिलने घर आता था, तो वो बस उसे निहारती रहती थीं।
एक दिन रवीना उस लड़के से बात करने के लिए अपने भाई के कमरे में चली गईं, लेकिन उस लड़के ने सीधे उनकी चोटी पकड़ ली और मजाक उड़ाते हुए कहा, मोटी, कैसी हो? उस लड़के का ऐसा रिएक्शन मिलने से रवीना टंडन बुरी तरह टूट गईं और उन्होंने वजन कम करने की ठान ली।
वो रोज टहलने जाया करती थीं, जिससे एक दिन उस लड़के को पतली होकर जवाब दे सकें। 2 साल बाद रवीना ने खुद को ट्रांसफॉर्म कर लिया। 16 साल की उम्र में रवीना बेहद खूबसूरत लगने लगी थीं। एक दिन उसी लड़के ने उनसे डेट पर चलने को कहा, लेकिन तब तक वो उस लड़के से 3 इंच लंबी हो चुकी थीं।
रवीना ने उस लड़के को जवाब देते हुए कहा, मैंने तो वजन कम कर लिया, लेकिन तुम अपनी हाइट का क्या करोगे? ये मजेदार किस्सा खुद रवीना ने सिमी गरेवाल के चैट शो में हुई बातचीत के दौरान सुनाया था।
रवीना टंडन के पिता बड़े प्रोड्यूसर थे, तो उन्हें बचपन से ही लग्जरी जिंदगी मिली थी। जुहू के जमनाबाई नर्सी स्कूल में पढ़ाई के दौरान वो ड्राइवर के साथ स्कूल जाती थीं, लेकिन जैसे ही उन्होंने मीठीबाई कॉलेज में दाखिला लिया, तो पिता के कहने पर वो पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करने लगीं।
सिमी गरेवाल को बताए गए किस्से के अनुसार, एक दिन रवीना बस से अपने कॉलेज जा रही थीं कि एक बूढ़ा व्यक्ति उनके बाजू वाली सीट पर आकर बैठ गया। वो शख्स धीरे-धीरे रवीना के करीब आने लगा और उन्हें असहज महसूस करवाने लगा।
रवीना इतनी शर्मीली थीं कि पलटकर जवाब नहीं दे सकीं, लेकिन पास खड़ा एक आदमी लगातार उस बूढ़े आदमी की हरकतें नोटिस कर रहा था। जैसे ही सांताक्रूज बस स्टॉप पर बस रुकी तो उस आदमी ने उस बूढे की कॉलर पकड़ ली और चिल्लाते हुए कहा, क्या कर रहे हो बच्ची के साथ। वो बेचारी कुछ कह नहीं रही तो तुम ये सब कर रहे हो।
इतना कहते ही लोगों ने उस आदमी की पिटाई शुरू कर दी। ये सब देखकर रवीना बहुत सहम गईं और वहीं खड़े-खड़े रोने लगीं।
मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद रवीना टंडन जेनेसिस PR कंपनी में फोटोग्राफर प्रहलाद कक्कड़ के पास इंटर्नशिप करने लगीं। किरण जुनेजा के ऑनलाइन चैट शो ‘इनसाइड टॉक’ में रवीना ने बताया था कि एक दिन एक कंपनी की एक मॉडल अचानक कहीं चली गई और स्टूडियो में एक अर्जेंट फोटोशूट होना था।
ऐसे में फोटोग्राफर और डायरेक्टर शांतनू शोरे ने रवीना से मदद मांगी। रवीना ने उनके लिए एक फोटोशूट किया था, जो काफी चर्चा में रहा। उन तस्वीरों की बदौलत रवीना को कई फिल्मों के ऑफर मिले, लेकिन वो कभी फिल्मों में काम नहीं करना चाहती थीं।
जब रवीना एक के बाद एक ऑफर ठुकराने लगीं तो फोटोग्राफर प्रहलाद कक्कड़ ने उन्हें समझाया कि हजारों लड़कियां इस एक ऑफर का सालों इंतजार करती हैं और तुम फिल्में ठुकरा रही हो, लेकिन रवीना नहीं मानीं।
एक दिन रवीना के पास उनके बंटी नाम के दोस्त का कॉल आया। बंटी ने रवीना को इमरजेंसी में ऑफिस के नीचे मिलने बुलाया। जब वो नीचे पहुंचीं तो देखा बंटी, सलमान खान के साथ उनसे मिलने आया था। उसने दोनों का परिचय करवाया और कहा कि ये एक हीरोइन की तलाश में हैं और मैंने तुम्हारा नाम सुझाया है।
उस समय सलमान जी.पी. सिप्पी की फिल्म पत्थर के फूल में काम रहे थे और उन्हें उस फिल्म के लिए नए चेहरे की तलाश थी। शुरुआत में तो रवीना ने इनकार कर दिया, लेकिन उनकी दोस्तों ने उन्हें मना लिया।
रवीना के ग्रुप की लड़कियों ने उनसे कहा कि तुझे अगर फिल्मों में काम नहीं करना तो मत करना, लेकिन बस एक ये फिल्म कर लो। इस तरह रवीना टंडन ने फिल्मों में एंट्री करने का फैसला लिया।
फिल्म पत्थर के फूल करने की हामी भरने के अगले ही दिन जी.पी. सिप्पी ने रवीना के साथ शूटिंग शुरू कर दी। रवीना ने कभी भी एक्टिंग की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी, इसके बावजूद उनका दमदार अभिनय सेट पर हर किसी को पसंद आता था। सालों पहले दैनिक भास्कर को दिए एक इंटरव्यू में रवीना ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा मजेदार किस्सा शेयर किया था।
उन्होंने बताया था कि एक दिन वो, सलमान और टीम के साथ मुंबई के नरीमन पॉइंट पर फिल्म के गाने कभी तू छलिया लगता है की शूटिंग कर रही थीं। सीन के मुताबिक उन्हें स्केट में आना था, लेकिन उन्हें स्केटिंग नहीं आती थी।
जब भी उन्होंने स्केटबोर्ड इस्तेमाल किया तो वो गिर गईं। जब धीरे-धीरे शूटिंग देखने वालों की भीड़ लगने लगी तो रवीना को सबके सामने शूटिंग करने में शर्मिंदगी होने लगी। वो घबराकर सही शॉट देने के लिए जैसे ही स्केट पर चढ़ीं तो स्केट फिसल गया और वो सिर के बल जमीन पर गिर पड़ीं।
चोट इतनी तेज थी कि वो बेहोश हो गईं। कुछ समय बाद जब उनकी आंखें खुलीं तो सलमान खान सामने बैठे बस उनका नाम ले रहे थे, वहीं कुछ लोग उनके चेहरे पर पानी डाल रहे थे।
सलमान ने जब देखा कि रवीना डरी हुई हैं तो वो बच्चों की तरह उन्हें बहलाने लगे और कहा, कुछ नहीं हुआ चींटी मरी, चींटी मरी। ये सुनकर रवीना जोर-जोर से हंसने लगीं।
1991 में रिलीज हुई फिल्म पत्थर के फूल हिट साबित हुई, जिसके लिए रवीना को फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर लक्स न्यू फेस ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला। एक ही फिल्म से रवीना रातोंरात स्टार बन गईं और उन्होंने आगे मोहरा, दिलवाले, लाडला, आतिश, अंदाज अपना-अपना जैसी कई हिट फिल्में कीं।
1994 में रिलीज हुई फिल्म मोहरा ने रवीना को टॉप एक्ट्रेस के बीच ला खड़ा किया। फिल्म का गाना टिप टिप बरसा, ऐ काश की हम और तू चीज बड़ी है मस्त मस्त इतना फेमस हुआ कि इसे आज भी सुना और देखा जाता है। इनमें से दो गानों के रीमेक (मशीन- 2017, सूर्यवंशी- 2021) भी बन चुके हैं। इसके बाद से ही रवीना को मस्त-मस्त गर्ल के नाम से पहचाना जाने लगा।
1994 की फिल्म मोहरा में रवीना टंडन ने पहली बार अक्षय कुमार के साथ काम किया था। साथ काम करते-करते दोनों की दोस्ती हो गई थी। सिमी गरेवाल के चैट शो में रवीना टंडन ने बताया कि एक दिन अचानक अक्षय कुमार ने रवीना से डेट पर चलने को कहा। ये सुनकर रवीना ने साफ इनकार कर दिया और कहा, मैं किसी अफेयर और डेट के लिए तैयार नहीं हूं। ये सुनकर अक्षय ने उनसे कहा था- तुम्हें ऐसा क्यों लगता है कि मैं तुम्हारे साथ सिर्फ अफेयर करना चाहता हूं, तुम ऐसी लड़की हो, जिससे मैं शादी करना चाहूंगा।
ये सुनकर रवीना ने कहा- क्या तुम जानते हो कि क्या कह रहे हो। इस पर जवाब मिला- हां, मैं कल ही तुम्हारे डैड से जाकर बात करूंगा। कुछ समय बाद वाकई अक्षय कुमार ने रवीना टंडन के पिता से बात की। इसके बाद उनके पेरेंट्स भी दिल्ली से मुंबई आए और दोनों परिवारों ने शादी तय कर दी। रवीना हमेशा से शादी कर घर बसाना चाहती थीं। ऐसे में जब उनकी शादी तय हुई तो उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया।
उन्होंने 19 अप्रैल 1995 को अपने फार्म हाउस में सगाई कर ली। उस सगाई सेरेमनी में कई लोग शामिल हुए थे। हालांकि ज्यादातर लोगों को लगा कि वो सिर्फ सगाई नहीं बल्कि शादी थी, क्योंकि वहां पंडित ने मंत्र पढ़े थे और अक्षय के परिवार वालों ने रवीना को लाल चुनरी पहनाई थी। हालांकि चैट शो में रवीना ने साफ किया कि वो दरअसल शादी नहीं बल्कि सिर्फ सगाई थी।
रवीना टंडन ने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया और सभी प्रोड्यूसर्स के पैसे लौटा दिए। हालांकि महज 6 महीने बाद ही उनके रिश्ते में दरार आ गई। उसी समय खबरें ये भी रहीं कि सगाई होने के बावजूद अक्षय और शिल्पा शेट्टी के अफेयर की खबरें आ रही थीं, जो उनकी सगाई टूटने का कारण बनी थी। सगाई टूटने के 2 साल बाद रवीना ने फिर से फिल्मों में वापसी कर ली और जिद्दी, सलाखें, आंटी नंबर 1, दूल्हे राजा जैसी हिट फिल्में दीं।
1999 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए कारगिल युद्ध में कई भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। जब भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान में शहीद हुए भारतीय सैनिकों के शव मांगे तो पाकिस्तानी फौज ने इसके जवाब में कहा था कि रवीना टंडन और माधुरी दीक्षित को पाकिस्तान भेजो, उनके बदले हम शव भेज देंगे। पाकिस्तानी की ये डिमांड वैसे तो बेहद आपत्तिजनक थी, लेकिन ये रवीना की दुनियाभर में पॉपुलैरिटी का एक छोटा सा नमूना पेश करती है।
शायद ये डिमांड इसलिए की गई थी क्योंकि उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, रवीना टंडन के फैन थे। इस डिमांड का जवाब देने में भारत ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। कारगिल वॉर में एयरफोर्स द्वारा बॉर्डर पर एक मिसाइल दागी गई थी, जिस पर लिखा था, रवीना टंडन की तरफ से नवाज शरीफ को।
दोनों के नाम के साथ मिसाइल पर एक दिल और तीर भी बनाया गया। भारतीय सेना के इस बेहतरीन ट्रोलिंग लेवल को आज भी याद किया जाता है। इस खबर को खुद रवीना टंडन ने हिंदुस्तान टाइम्स से हुई बातचीत में कन्फर्म किया था। रवीना टंडन से पति अनिल थडानी से हुई पहली मुलाकात और रिश्ते पर बात की गई। रवीना के अनुसार, साल 2001 में वो अपने सिंगल दोस्तों के साथ वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट करने निकली थीं। एक क्लब में पहुंची तो उनकी नजर एक लड़के पर पड़ी, जो अपने दोस्तों के साथ वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट कर रहा था।
रवीना ने तुरंत अपने पास बैठे मनीष मल्होत्रा से पूछा कि सामने बैठा शख्स कौन है। मनीष ने हैरानी से जवाब दिया कि क्या तुम इनको नहीं जानती? हम एक ही इंडस्ट्री के हैं। रवीना ने आगे कहा, नहीं मैं इसे नहीं जानती हूं। इस पर मनीष ने कहा, ये अजीब बात है क्योंकि इसने ही तुम्हारी पहली फिल्म पत्थर के फूल डिस्ट्रीब्यूट की थी। दरअसल वो शख्स कोई और नहीं बल्कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी थे। उस समय ही रवीना को पता चला कि अनिल तलाकशुदा हैं और उस समय लंदन की किसी लड़की के साथ रिलेशनशिप में हैं
इस मुलाकात के 2 साल बाद 4 अगस्त 2003 को रवीना और अनिल की फिर मुलाकात हुई। उस समय रवीना ने फिल्म स्टंप्ड प्रोड्यूस की थी, जिसके डिस्ट्रीब्यूटर अनिल ही थे। चंद मुलाकातों के बाद ही दोनों करीब आ गए और दो महीने के रिश्ते के बाद दोनों ने नंवबर 2003 में सगाई कर ली।
अनिल से शादी करने के लिए रवीना ने उनके सामने खास शर्त रखी थी। वो शर्त थी कि अनिल को रवीना के साथ-साथ उनकी दो गोद ली हुईं बेटियों छाया, पूजा के साथ उनके पालतू कुत्ते को भी अपनाना पड़ेगा। जाहिर है अनिल ने सारी शर्तें मान लीं और दोनों ने 22 फरवरी 2004 को शादी कर ली। इस शादी से रवीना को दो बच्चे बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं।
शादी के बाद से ही रवीना टंडन ने फिल्मों से दूरी बना ली। वो सैंडविच, मातृ जैसी चंद फिल्मों में ही दिखी थीं। सालों बाद अब रवीना टंडन ने 2022 में रिलीज हुई फिल्म KGF-2 से दमदार वापसी की है। जल्द ही वो फिल्म घुड़चढ़ी में भी दिखाई देंगी। फिल्म वन फ्राइडे नाइट से इसी साल रवीना ओटीटी डेब्यू भी कर चुकी हैं।