समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी पीडीए के प्रतिनिधि है। समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत होगी। मिल्कीपुर में बड़ा उपचुनाव है। प्रदेश देश और विदेश की भी मीडिया को मौके पर जाकर देखना चाहिए कि भाजपा सरकार में किस तरह से चुनाव होता है। हम सरकार से भी कहना चाहते है कि मिल्कीपुर का चुनाव सब लोग देख रहे हैं। निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ चुनाव करायें।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा पीडीए को देखकर घबरा जाती है। भाजपा सरकार झूठ बोलती है। इस सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। नोटबंदी के समय कहा था कि भ्रष्टाचार खत्म होगा। कालाधन वापस आयेगा। लेकिन भ्रष्टाचार खत्म हुआ न कालाधन वापस आया। नोटबंदी के बाद सरकार जीएसटी लेकर आयी उससे व्यापार और व्यापारी बर्बाद हो गया। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। सरकार व्यापारियों का उत्पीड़न कर रही है।
कानपुर से बड़ी संख्या में कारोबारी कारोबार छोड़कर बाहर जा रहे हैं। इस सरकार ने बड़े-बड़े इनवेस्टर मीट किये लेकिन निवेश और कारोबार नहीं ला पाई। जो कारोबारी पहले से थे वे भी भाजपा की गलत नीतियों, जीएसटी, वसूली, भ्रष्टाचार और उत्पीड़न के कारण छोड़कर बाहर जा रहे है। भाजपा की लूट और बेईमानी के कारण कोई निवेश नहीं आयेगा। श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी सरकारी संस्थाओं के निजीकरण के खिलाफ है। बिजली विभाग का निजीकरण होगा तो जनता को बिजली महंगी मिलेगी। सरकारी नौकरियां खत्म हो जाएंगी। नौकरियों में आरक्षण नहीं मिलेगा। हम पहले ही कहते थे कि भाजपा सरकार संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। संविधान में मिले हक और अधिकार के खिलाफ काम कर रही है।