राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिखाएंगे हरी झंडी, यूपी के 27 जिलों से होकर गुजरेगी पसमांदा यात्रा

2024 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी आज से पसमांदा स्नेही यात्रा निकालेगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय से हरी झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ करेंगे।पिछले साल से बीजेपी पसमांदा समाज के लोगों को रिझाने की कवायद कर रही है। यही कारण है कि बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा लगातार पसमांदा मुसलमानों के साथ संवाद स्थापित करने का काम कर रहा है।
2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए बीजेपी आज से पूरे देश में पसमांदा ने यात्रा की आज से शुरुआत होगी। यह यात्रा यूपी के गाजियाबाद से शुरू होकर यूपी के 27 मुस्लिम बाहुल्य जिलों से होकर गुजरेगी। जहां पसमांदा मुसलमानों के साथ संवाद स्थापित करने का काम किया जाएगा। इसके अलावा यह यात्रा देश के अन्य राज्यों से भी गुजरेगी।
1 अगस्त को यूपी के गाजियाबाद और बुलंदशहर जाएगी यात्रा

2 अगस्त को हापुड़,मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर पहुंचेंगी यात्रा

4 अगस्त को बिजनौर और अमरोहा पहुंचेगी यात्रा

5 अगस्त को मुरादाबाद, रामपुर और बरेली पहुंचेंगी यात्रा

6 अगस्त को शाहजहांपुर, सीतापुर और लखनऊ पहुंचेंगी यात्रा

7 अगस्त को बाराबंकी, गोंडा और बलरामपुर पहुंचेंगी यात्रा
8 अगस्त को अयोध्या, सुल्तानपुर , अमेठी ओर प्रयागराज पहुंचेंगी यात्रा
10 अगस्त को गोरखपुर , देवरिया और आजमगढ़ से होते हुए बिहार में प्रवेश करेगी यात्रा
पसमांदा स्नेही यात्रा के जरिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मुस्लिम बाहुल्य लोकसभा सीटों तक पहुंचेंगे और मुसलमानों के साथ संवाद भी स्थापित करेंगे। इसके साथ ही इस यात्रा के जरिए मुस्लिम समुदाय को यूसीसी यानी की यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट के प्रति भी जागरूक करने का काम किया जाएगा और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से भी उन्हें रूबरू कराया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी पास बांदा समाज में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश में पसमांदा मुसलमानों के बीच में कार्यक्रमों को करा रही है इसमें बीजेपी कि मुसलमानों से जुड़ी पॉलिसी के बारे में बताया जा रहा है। पूरे देश में बीजेपी पासमंदा बुद्धिजीवी सम्मेलन करा रही है जिसमें पसमांदा समाज से आने वाले बड़े नेता भी शामिल हो रहे हैं। पिछले 1 सालों के दौरान बीजेपी मुसलमानों के लिए तमाम कार्यक्रम को अंजाम दिया है जिनमें से एक कार्यक्रम प्रधानमंत्री की मन की बात भी रहा पीएम मोदी के मन की बात की किताब का उर्दू अनुवाद करके बाटा भी गया।

यूपी में बीते दिनों हुए निकाय चुनाव में बीजेपी ने 391 मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था। जिसमें बीजेपी के 61 मुस्लिम कैंडिडेट ने जीत भी हासिल की थी। चेयरमैन सभी 5 सीटों पर बीजेपी के मुस्लिम उम्मीदवारों को जीत मिली थी।बीजेपी लगातार मुस्लिम उम्मीदवारों पर अपने विश्वास जता रही है । निकाय चुनाव के बाद ही बीजेपी ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति रहे तारीख को भाजपा कोटे से विधान परिषद का सदस्य भी चुना।